बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में तब विवाद पैदा किया जब ऐश्वर्या राय का एक मीम शेयर किया। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि विवेक ने एक और फोटो अपने ट्विटर पेज पर शेयर की। इस फोटो को जरिए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और सलाह भी दी है।
एमडीए प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है। इसी राय पर चलते हुए विवेक ओबेरॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विपक्ष की एक साल पहले की तस्वीर शेयर की।
इस फोटो में राहुल गांधी, मायावती, कुमारास्वामी और सोनिया गांधी समेत कई नेता साथ खड़े हैं। ये फोटो गठबंधन के ऐलान के समय की है। इस फोटो को शेयर करके पर लिखा है, “’चौंक गए।”
आज (24 मई) विवेक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायोपिक पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में विवेक पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आए हैं। साथ ही फिल्म में मोदी के जीवन के हर एक पड़ाव को दिखाया गया है।