लोकमत ग्रुप का लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड का फंक्शन आज शाम धमाल मचाने के लिए तैयार है।इसका भव्य आयोजन मुंबई में बुधवार (18 दिसंबर) को होने जा रहा है। लोकमत ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019 का यह चौथा साल है।
ऐसे में इस साल इस साल रेड पर नुररत भरूचा नजर आईं। वह काफी स्टाइलिश साड़ी में नजर आईं।
ऐसे जब उनसे मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे दीपिका का स्टाइल बहुत पसंद है। इसके बाद दीपिका और कंगना का भी स्टाइल पसंद है।
मैं हमेशा उस तरह का स्टाइल रखती हूं जो सबसे सिंपल हो, जिसमें मैं सहज रहूं। जिसमें मैं खुश हूं। मेरा वकैशन काफी अच्छा रहा है।
सीएए पर कहा है कि जो हो रहा है उश पर लोगों को शांति बनाकर रखनी चाहिए। सब जल्द से जल्द ठीक होना चाहिए। अनफर्चनेटली ये सब हो रहा है।