बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी लीजा रे अब फिल्मों से दूर हैं। बहुत ही कम उम्र में लीजा कैंसर की चपेट में आ गई थीं। जिसके बाद से उन्होंने लाइम लाइट से दूरियां बना ली थीं। हाल ही में लीजा की एक खास फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है।
लीजा की ये फोटो नो फिल्टर फोटो है। इसमें एक्ट्रेस बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। लीजा की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। इस फोटो पर फैंस तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
लीजा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ये मैं हूं 47 साल की। आजाद और बिना किसी मेकअप के। क्या आपमें ऐसी हिम्मत है । जब मैं युवा थी तब मेरे में ऐसी हिम्मत नहीं थी। हर कोई आपकी कीमत नहीं समझ सकता। लेकिन आप अपने शरीर से प्यार करें । ये खुद ही आपके एहसास और अनुभव की कहानी सुनाएंगे। महिलाओं, अपनी कीमत समझो।