'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' और 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' जैसे सीरियल्स में नजर आने वाली एक्ट्रेस जरीना रोशन का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपनी नायाब एक्टिंग की छाप फैंस के बीच छोड़ी है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) के कारण से हुआ है।
अपने एक्टिंग करियर में जरीना कई बड़ी फिल्मों और सीरियल्स का हिस्सा रहीं। कुमकुम भाग्य में वे इंदू दासी के किरदार में नजर आ रही थीं। ऐसे में फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
जरीना रोशन खान के निधन की खबर के बाद शो के एक्टर ब्बीर आहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) और श्रीति झा (Sriti Jha) समेत कई स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'ये चांद सा रोशन चेहरा.' इसके साथ ही उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी बनाई है।