सलमान खान (Salman Khan) संग केआरके (KRK) का विवाद अब मीका सिंह (Mika Singh) की तरफ मुड़ गया है। केआरके और सलमान के विवाद में सिंगर मीका सिंह ने सलमान खान का सपोर्ट किया था जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर काफी कहासुनी हुई। अब इस बीच मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह केआरके के मुंबई वाले घर के बाहर खड़े हैं और कहते हैं कि केआरके ने अपना घर बेच कर भाग गया है।
वीडियो में मीका सिंह केआरके को वापस अपने घर आने के लिए कहते हैं। मीका सिंह आगे कहते हैं- ये उसका घर था, यहां पर पहले लिखा हुआ था केआरके। अभी मैं नहीं बोलूंगा मेरे डर से भागा है या उसकी पर्सनल प्रॉब्लम रही है, लेकिन अभी उसने बोर्ड भी हटा दिया है।
'तू मेरा बेटा है, तुझे सबक सिखाना ही था'मीका आगे कहते हैं, तू सारी उम्र मेरा बेटा ही रहेगा, मेरी ऐसी कोई लड़ाई नहीं है। तू मेरा बेटा है। तूने ये घर बेच दिया है, लेकिन अब जितने घर बचे हैं उन्हें मत बेचना क्योंकि तेरे से पर्सनली कोई दुश्मनी नहीं है।
मीका ने कहा- चाय पीने तेरे घर आऊंगामीका सिंह आगे कहते हैं- तू डर मत। मैं तुझे मारूंगा नहीं। तू मेरा बेटा। तुझे सबक सिखाना था। लेकिन इतना नहीं सिखाना था कि तू अपना घर बेच कर चला जा। तू वापस आ जा। डर मत। तू मेरा पड़ोसी है। जब कभी भूख लगेगी मैं तेरे पास ही आऊंगा चाय पीने।