Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office: सलमान खान, वेंकटेश और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई में दिनों दिन गिरावट आ रही है। दूसरे सप्ताह में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हाल है। फरहाद सामजी निर्देशन में बनी किसी का भाई किसी की जान ने मंगलवार तो खराब कलेक्शन किया ही, वहीं बुधवार भी इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन मेकर्स के लिए निराशाजनक रहा।
आंकड़ों के मुताबिक, किसी का भाई किसी की जान ने बुधवार 5 करोड़ रुपये से भी कम कमाए। बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कमाई में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। और बुधवार इसने लगभग ₹4-4.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया। भारत में फिल्म ने अबतक 89 करोड़ कमा लिए हैं। मंगलवार को 6.12 करोड़ की कमाई की थी।
'किसी का भाई किसी की जान' में जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया है। सलमान के तेरे नाम की सह-कलाकार भूमिका चावला की फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है और उनकी मैंने प्यार किया की सह-कलाकार भाग्यश्री का भी कैमियो है। राम चरण और अब्दु रोजिक की भी फिल्म में अतिथि भूमिका है।