महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12 वें सीजन में आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने एक करोड़ रुपये की राशि जीत ली है। आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा इस सीजन ऐसा करने वाली दूसरी करोड़पति बनी है। हालांकि मोहिता ने 7 करोड़ के सवाल का जवाब न देते हुए खेल को क्विट किया। लेकिन वह इस रकम को जीतने के बाद भी बेहद खुश दिखाई दे रही थीं।
मोहिता शर्मा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की हैं। मोहिता के पति आईएफएस अफसर रुशल गर्ग पिछले 20 सालों से इस शो में हिस्सा लेने का प्रयास कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर कैडर से ताल्लुक रखने वाले रुशल गर्ग ने खूब मेहनत किया लेकिन वह इस शो में पहुंचने में सफल नहीं हो सके। हालांकि, पत्नी मोहिता ने यहां आकर उनका सपना जरूर पूरा किया।
मोहिता 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी है और फिलहाल जम्मू-कश्मीर के सांबा में बतौर असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस पोस्टेड हैं। उनके पास दो थाने की जिम्मेदारी हैइससे पहले दिल्ली की नाजिया नसीम ने शो में 1 करोड़ रुपये जीते थे। हालांकि वह 7 करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल पर गच्चा खा गईं और गेम क्विट करना पड़ा।