पूरा देश इन दिनों गर्मी से जूझ रहा है। कहीं तापमान 45 के पार है तो कहीं लोग गर्मी से झूलस रहे हैं। वहीं रविवार को मुंबई में बारिश की बूंदों से राहत हुई है। बारिश से मिली इस राहत से ना सिर्फ आम पब्लिक बल्कि बॉलीवुड के कई सितारें भी खुश दिख रहे हैं।
मुंबई की इस बारिश का बॉलीवुड सितारों ने अपने अलग-अलग अंदाज में स्वागत किया। किसी ने बारिश पर चंद पंक्तियां लिख दीं तो किसी ने पानी में ही आग लगा दी। बारिश का स्वागत करने वालों में आयुष्मान खुराना से लेकर रवीना टंडन तक शामिल हैं।
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा, 'पिछले दस सालों में पहली बार मुंबई की पहली बारिश ना देख पाने का मलाल हुआ है।क्या अभी भी है उतना ही प्यार मुझे उस बौछार से यह सवाल हुआ है।'
वहीं कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर आई लव यू रेन टाइटल से बारिश की फोटो शेयर की।
रवीना टंडन ने जहां अपने गाने टिप-टिप बरसा पानी का वीडियो शेयर करके लिखा, 'आज मुंबई की बारिश ऐसे जैसे, टिप-टिप बरसा पानी।'
वहीं हिना खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर मुंबई की बारिश की फोटो शेयर करके बारिश का स्वागत किया।
शूजित सरकरा ने भी बारिश का एक वीडियो बनाकर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया।