बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'लव आज कल' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन कार्तिक की पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 'लुका छुप्पी', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'पति पत्नी और वो' की गिनती कार्तिक की सफल फिल्मों में की जाती है। आने वाले समय में उनकी कुछ और ऐसी फिल्में हैं जिनसे दर्शकों को खासी उम्मीदें होंगी।
इन दिनों कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 में बिजी हैं। यह फिल्म अक्षय कुमार की भूल भुलैया का दूसरा भाग है। जिसमे कार्तिक लीड रोल प्ले कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह ढोंगी बाबा के अवतार में नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा- 'इस लुक में स्माइल ही नहीं रुकती। जयपुर लेट्स रोल, मैंगो सीजन शुरू हो गया है।'
अक्षय कुमार की भूल भुलैया सुपरहिट साबित रही थी। ऐसे में कार्तिक फिल्म के दूसरे भाग में वहीं कमाल बरकरार रख पातें हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा। कार्तिक के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल में दिखाई देंगी। लव आज कल के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक को भी इस फिल्म से खासी उम्मीदें होंगी।