मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने शनिवार को अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया। अभिनेता ने फिल्म के लिए नई रिलीज की तारीख की भी घोषणा की। ये फिल्म पहले इस नवंबर में रिलीज होने वाली थी।
कार्तिक की पोस्ट के मुताबिक अब यह अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म अब 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। शहजादा तेलुगु हिट अला वैकुंटापुरमलू की रीमेक है।
2020 की फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में थे और त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ रुपए से अधिक की भारी कमाई की थी। शहजादा रोहित धवन द्वारा निर्देशित और मूल फिल्म के निर्माता राधा कृष्ण द्वारा निर्देशित है।
मालूम हो, कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था। फैंस से इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले। ऐसे में भूल भुलैया 2 की असीम सफलता के बाद निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक को भारत की पहली जीटी, एक पॉश ऑरेंज मैकलारेन उपहार में दिया है। बता दें, यह भारत में पहली कार डिलीवरी है। इंटरनेट के मुताबिक इसकी बाजार में कीमत 3.72 करोड़ रुपए है।