बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस से जुड़ी कई अफवाहों से पर्दा हटाने का काम किया है। अपने शो 'कोकी पूछेगा' सीरीज के दूसरे एपिसोड में उन्होंने डॉक्टर से इस महामारी को लेकर कई सवाल किए। डॉक्टर मीमांसा बुच और कार्तिक आर्य़न की ये बातचीत फैंस को खूब पसंद आ रही है। लगभग पांच घंटे पहले शेयर किए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
डॉक्टर मीमांसा बुच से कार्तिक आर्यन के सवाल जवाब-
1.कोरोना वायरस गर्म क्षेत्रों में खत्म हो जाता हैजवाब- नहीं (यह अफवाह है)2. शराब से कोरोना वायरस खत्म हो जाता हैजवाब- नहीं (यह अफवाह है)3.बच्चों को कोरोना वायरस नहीं होताजवाब- नहीं (यह अफवाह है)4. चाइनीज खाना खाने से भी कोरोना वायरस होता हैजवाब- नहीं (यह अफवाह है)
कार्तिक आर्यन ने अपने वीडियो में डॉक्टर से हंसते हुए बात की। कार्तिक की कोशिश रही कि वह कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाहों से लोगों को सतर्क कर सकें। कार्तिक के सभी सवालों का डॉक्टर ने भी हंसते हुए जवाब दिया। फैंस भी कोकी पूछेगा एपिसोड 2 को देख कर लगातार उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।