लाइव न्यूज़ :

जवाब की उम्मीद नहीं कर रहा.. बाईपास सर्जरी कराए सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा ने भेजा मैसेज, अली असगर बोले- फेक न्यूज लगा...

By अनिल शर्मा | Updated: February 5, 2022 15:35 IST

सुनील ग्रोवर के हृदय की धमनियों में रुकावट होने का पता चला था क्योंकि उनके हृदय एंजाइम (ट्रोपोनिन टी) का स्तर ऊंचा हो गया था। इसके अलावा सुनील कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे।

Open in App
ठळक मुद्देसुनील ग्रोवर के हृदय की धमनियों में रुकावट होने का पता चला था डॉक्टर की सलाह पर सुनील की बाईपास सर्जरी की गई हैकपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वह अवाक रह गए थे

मुंबईः लोकप्रिय हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर की चार बाईपास सर्जरी होने के एक सप्ताह बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद आठ जनवरी को सुनील (44) को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। हार्ट की बाईपास सर्जरी के बाद घर लौटे सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर मैसेज किया था जिसका कॉमेडियन ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। 

कपिल ने ट्विटर पर लिखा, मैं प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी से ठीक हो जाए। उनके पास जबरदस्त प्रतिभा है... और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं !!" बकौल कपिल शर्मा- मैं अवाक रह गया था।मैंने उन्हें मेसेज भेजा था लेकिन ज़ाहिर है कि वह हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं इसलिए जवाब की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। वहीं कपिल के पुराने साथी अली असगर ने सुनील ग्रोवर के हार्ट अटैक आने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अभिनेता-कॉमेडियन अली असगर ने कहा कि जब उन्होंने सुनील ग्रोवर को हार्ट अटैक आने के बारे में सुना तो वह 'बेहद हैरान' हुए। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि फेक न्यूज है। शुरुआत में वाकई लगा कि कुछ तो गड़बड़ है।" अली ने कहा कि वह सबको हंसाते रहते हैं, उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था...उम्मीद है वह ज्यादा सावधानी बरतेंगे।

अस्पताल के अनुसार, अभिनेता के हृदय की धमनियों में रुकावट होने का पता चला था क्योंकि उनके हृदय एंजाइम (ट्रोपोनिन टी) का स्तर ऊंचा हो गया था। इसके अलावा सुनील कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। शुरुआत में अभिनेता को वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष डोरा और क्रिटिकल केयर एंड मेडिकल अफेयर्स के निदेशक डॉ. विजय डिसिल्वा की निगरानी में दवा दी गई, ताकि उनकी हालत को स्थिर किया जा सके। इसके 12 दिनों के बाद, डॉ डोरा द्वारा उनका कोरोनरी एंजियोग्राम किया गया।

अस्पताल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘जांच में अभिनेता की तीनों प्रमुख हृदय (कोरोनरी) धमनियों में रुकावट पता चली। दो धमनियों में 100 प्रतिशत रुकावट जबकि तीसरी धमनी में 70-90 प्रतिशत तक की रुकावट थी। उनका हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा था और सौभाग्य से हृदय की मांसपेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था।’’

इसके बाद डॉ रमाकांत पांडा की सलाह पर अभिनेता की चार बाईपास सर्जरी की गयी। सर्जरी के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें तीन फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। सुनील ग्रोवर ‘‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’’ और ‘‘द कपिल शर्मा शो’’ में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल, वह प्राइम वीडियो की सीरीज‍़ ‘‘तांडव’’ और जी5 की कॉमेडी सीरीज़ ‘‘सनफ्लावर’’ में नजर आए थे।

टॅग्स :कपिल शर्मासुनील ग्रोवरहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...