बीते साल फिल्म राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर मानहानि का केस किया था। जिसकी सुनावई अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। इसी सिलसिले में कंगना रनौत को शुक्रवार कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुईं। इस बाबत कंगना ने कोर्ट में एक याचिका डाली है जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि मामले में पेशी से हमेशा के लिए उन्हें छूट दी जाए।
2 नवंबर 2020 को जावेद ने कंगना पर किया था केसगौरतलब है कि जावेद अख्तर ने अपने वकील निरंजन मुंदर्गी के जरिए 2 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कंगना रनोट के खिलाफ मानहानि का आरोप लगाया था। गीतकार ने कहा था कि कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया कि उन्होंने (अख्तर ने) ऋतिक रोशन के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने के लिए कंगना को धमकी दी थी। जावेद अख्तर ने दावा किया था कि कंगना के इस कमेंट के चलते उन्हें कई धमकी भरे फोन कॉल्स और मैसेज आए। उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया।
याचिक में कंगना ने कही ये बातदायर की हुई याचिका में कंगना ने पेशी से छूट का अनुरोध करते हुए कहा है कि केस के ट्रायल में पेश होने के लिए उन्हें काफी लंबा सफर करना पड़ेगा। वह काम के सिलसिले में देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में रहती हैं। ऐसा करने में प्रॉडक्शन हाउस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने यह याचिका दाखिल की है।
याचिक में कहा गया है कि याचिकाकर्ता घोषणा करती हैं कि उनकी गैर-हाजिरी से ट्रायल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह अपने वकील के जरिए सुनवाई में शामिल रहेंगी। याचिकाकर्ता को उनकी गैरहाजिरी में सबूत पेश किए जाने से भी कोई परेशानी नहीं है।