कंगना रनौत अपने बेवाक बोल के लिए जानी जाती हैं। कंगना एक से एक नायाब फिल्मों को पेश कर चुकी हैं। कंगना नायाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। कंगना कंगना रनौत बॉलीवुड के ड्रग माफियाओं पर लगातार निशाना साध रही हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं।
वहीं कंगना रनौत ने नारकोटिक्स ब्यूरो से बॉलीवुड की सफाई के लिए एक अभियान चलाने की भी मांग की थी। अब कंगना एक और ट्वीट किया है। अब ताजा ट्वीट में उन्होंने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से खून की जांच कराने की मांग की है।
कंगना ने ट्वीट में कहा है, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से Drug Test के लिए ब्लड सैंपल देने की मांग करती हूं। कई बातें हो रही हैं कि ये सितारे कोकीन लेजे हैं। मैं चाहती हूं कि ये सितारे ब्लड टेस्ट कराकर इन बातों का खंड करें।' कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है।
बॉलीवुड ड्रग्स माफिया पर कंगना के बोल
कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा, ''बहुत से यंग और मेरी उम्र के एक्टर्स खुलेआम ड्रग्स लेते हैं। ऐसे सितारों के बारे में अक्सर ब्लाइंड आइटम लिखे जाते हैं लेकिन सब कुछ बहुत ही अच्छे तरीके से हैंडल कर लिया जाता है।''
उन्होंने आरोप लगाया कि सितारों की पत्नियां ऐसी पार्टियों का आयोजन करती हैं जिनमें ड्रग्स का इस्तेमाल होता है। पार्टी में मौजूद हर शख्स ड्रग लेता है। कंगना ने यह भी कहा कि बहुत-सी सरकारों ने बॉलीवुड ड्रग माफिया को बढ़ावा दिया है। ड्रग माफिया डीलर्स नेताओं को अच्छे से जानते हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक कई ब्लाइंड आइटम्स में सितारे कबूल चुके हैं कि उन्हें ड्रग लेने की आदत है। ये लोग ही नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं। कुछ सितारों को तो बचपन से ही ड्रग लेने का शौक है।