कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की सक्सेस को पूरे कास्ट एंड क्रू के साथ हाल ही में सेलेब्रेट किया। ऐक्ट्रेस एकदम नए अंदाज में मीडिया से बात करते हुए नजर आईं। मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने अनाउनस किया कि वह खुद की बाॉयोपिक मूवी पर बहुत जल्द काम करेंगी । इसके साथ ही बॉयोपिक की लीड एक्ट्रेस बेबो करीना कपूर खान होंगी। कंगना ने यहां करीना कपूर खान की जमकर तारीफ की। कंगना ने कहा कि करीना एक बेतरीन महिला हैं, वह सकारात्मक सोच रखने वाली एक्ट्रेस हैं।कंगना ने कहा कि करीना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बहुत ही ग्रेसफूल ,प्यारी और लोगों के बीच पसंद की जाने वाली हैं। कंगना जब भी देखती हैं बेबो को तो वह सोचती हैं कि वह एक एक्ट्रेस , मदर,वाइफ जैसी खूबियां करीना को परफेक्ट वूमन बनाती हैं। कंगना ने यह भी कहा कि करीना अक्सर पॉसिटिव मैसेज भेजती रहती हैं जिससे वह इंस्पायर होती हैं।
कंगना रनौत की नजरों में कुछ ऐसी हैं करीना कपूर, यूं की तारीफ
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 5, 2019 15:06 IST