लाइव न्यूज़ :

के एल सहगल की 114वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल, भारतीय सिनेमा जगत के थे पहले महानायक

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 11, 2018 05:54 IST

कुंदन लाल सहगल ने  36 फिल्मों में अभिनय किया और 200 से ज्यादा गाने गाए। महज 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।

Open in App

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: भारतीय सिनेमा के जगत के पहले महानायक कहने जाने वाले कुंदन लाल सहगल की आज 114वीं जयंती है। इस मौके पर गूगल ने के एल सहगल को डूडल बनाकर श्रदांजलि दी है। अगर इस डूडल की बात की जाए तो इसका बैकग्राउंड आपको सहगल के जामने की याद दिलाएगा। डूडल में माइक के सामने गीत गाते हुए दिख रहे हैं सहगल। सहगल के चित्र को डूडल पर उतार कर उनकी गायकी को याद किया गया है। अपने करियर में सहगल ने  36 फिल्मों में अभिनय किया और 200 से ज्यादा गाने गाए। महज 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन इस छोटे से दौर में उन्होंने शोहरत की बुलंदियां हासिल कर ली थीं। 

प्रारंभिक जीवन

1904 में जम्मू के तहसीलदार घराने में के एल सहगल का जन्म हुआ था।  उनके पिता अमरचंद जम्‍मू कश्‍मीर के राजा के तहसीलदार थे। संगीत की ओ सहगल का झुकाव अपनी मां केसर बाई की वजह से हुआ जो बेहद धार्मिक और संगीत प्रेमी महिला थीं। सहगल बचपन में अपनी मां के साथ संगीत के सुर में रम गए थे। वह अपनी मां के साथ  शास्‍त्रीय संगीत पर आधारित भजन कीर्तनों का आयोजन में जाते थे। सहगल इसके अलावा बचपन से ही रामलीला में भी भाग लिया करते थे। 

केवल  प्रारंभिक शिक्षा के बाद सहगल ने स्‍कूल छोड़ दिया था। उसेक बाद वह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर टाइमकीपर की नौकरी करते थे। मुरादाबाद से वह कानपुर आये और यहां चमड़े के कारोबारियों के यहां नौकरी की। जहां वह गजल की महफिलें लगाने वाले सहगल 'चमड़ा बाबू' के नाम से फेमस हो गए। सहगल ने यहां कानपुर में ही संगीत सीखा। 

सहगल का फिल्मी सफर

साल 1930 मे कोलकाता के न्यू थियेटर के बी.एन.सरकार ने सहगल को 200 रुपये मासिक पर अपने यहां रखा लिया था। सहगल की यहां मुलाकात संगीतकार आर.सी.बोराल से हुई। बतौर अभिनेता सहगल को वर्ष 1932 में प्रदर्शित एक उर्दू फिल्म ..मोहब्बत के आंसू ..में अभिनय का मौका मिला। इसके बाद 1932 में सुबह का सितारा और जिंदा लाश फिल्म भी आई। लेकिन इस फिल्म से सहगल कुछ खास ना कर पाए। 1933 मे प्रदर्शित फिल्म  पुराण भगत की कामयाबी के बाद बतौर गायक सहगल कुछ हद तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो पाए थे। 1937 में सहगल को बांग्ला फिल्म दीदी से अपार सफलता मिली। 

दीदी फिल्म के बाद सहगल 1940 में मुंबई आए और बॉलीवुड करियर की शुरूआत की। यहां आकर उन्हें कई बार निराशा हाथ लगी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। धीरे-धीरे उन्होंने कई बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही जगह बना ली। 1942 में सहगल की पहली बॉलीवुड फिल्म भक्त सूरदास आई। इसके बाद 1943 में तानसेन, 1944 में मेरी बहन, भँवरा आई। इसेक बाद तदबीर, कुरुक्षेत्र, शाहजहां, उमर खैय्याम और परवाना आई थी। 

सहगल को जो शोहरत मिली वो कम ही लोगों को हासिल होती है। उनकी लोकप्रियता का आलम ये रहा है कि अपने दौर के सबसे फेमस रेडियो चैनल रेडियो सीलोन ने करीब 48 साल तक हर सुबह अपना एक कार्यक्रम सहगल के गानों पर ही आणारित रखा था। 1940 से 1947 तक सहगल ने हिंदी फिल्म जगत में काफी नाम कमाया। 

43 साल की उम्र में सहगल का हुआ निधन

 महज 43 साल की उम्र में सहगल का निधन हो गया था। अत्याधिक शराब पीने की वजह से 1946 में वह बेहद बीमार हो गए। जिसके बाद वह नगर जालंधर चले आए। जहां 18 जनवरी 1947 को लीवर की बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। कहा जाता है कि सहगल को शराब की लत इस कदर थी कि उन्होंने अपने सारे गाने लगभग गाने शराब के नशे में गाए।   

टॅग्स :डूडलबर्थडे स्पेशलगूगल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

बॉलीवुड चुस्कीShah Rukh Khan’s 60th Birthday: आज 2 नवंबर को 60 साल के हुए शाहरुख खान, फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था...

भारतJio 5जी यूजर्स को फ्री मिलेगा, गूगल AI प्रो, 35,100 रुपये कीमत, पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया