मुंबई,11 जून: बॉलीवुड के डैशिंग हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन सप्ताह हो चुके हैं। अगर कमाई के बारे में बात करे तो परमाणु ने सिनेमाघरों से अब तक 56.02 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने अपने पहले वीक 35.41 करोड़, दूसरे वीक 16.42 करोड़ जो कि उम्मीद से काफी कम थी। फ़िलहाल फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर 4.19 करोड़ की कमाई कर ली है।
अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' साल 1998 में किए गए परमाणु परीक्षणों पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ अभिनेत्री डायना पैंटी भी लीड रोल में हैं। फिल्म में बमन ईरानी भी हैं और इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
खबरों की मानें तो 'परमाणु' फिल्म की शूटिंग साढ़े तीन महीने में खत्म कर ली गई थी। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसके कैरेक्टर काल्पनिक हैं। फिल्म भारत में 1935 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। वहीं देश के बाहर 270 स्क्रीन मिली हैं. 'परमाणु' को टोटल 2205 स्क्रीन मिली हैं।