बच्चन परिवार एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित अभिषेक (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachan) और आराध्या कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने गुरुवार रात 11 से 12 के बीच 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, जया बच्चन ने अपने बंगले 'जलसा' के बाहर आवाज करते शरारती बाइकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बाइकर ने अमिताभ बच्चन के घर के बाहर काफी शोर मचाया, जिससे परेशान होकर जया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची भी, लेकिन तब तक बाइकर वहां से जा चुका था। ऐसे में अब पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज चेक कर बाइकर की पहचान करने में जुटी है।
गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी कोरोना रिपोर्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। उन्होंने उन सभी खबरों को सिरे खारिज किया था, जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बिग बी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया था, 'ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार और फर्जी है।' मालूम हो, अमिताभ और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज अभी भी जारी है।