रियालिटी टीवी शो मुझसे शादी करोगी में जय भानुशाली और माही विज पहुंचे थे। इस शो में उनके साथ उनकी बेटी भी नजर आईं। शो के दौरान पारस और जय के बीच बहसा बहसी हो गई। इस बात से नाराज पारस छाबड़ा के फैन्स ने जय और माही की बेटी को बीच में आए और काफी सारी बातें सोशल मीडिया पर लिखा डाला। जिसके बाद माही विज को काफी गुस्सा आया और उन्होंने भी ट्रोलरों को करारा जवाब दिया।
माही ने लिखा कि इनसब में मेरी बेटी को बीच में मत लाओ। हिम्मत है तो सामने आओ। वरना भोकना बंद करो। मुझे शर्म आती है तुम पर और तुम्हारे परिवार पर जिन्होंने तुम जैसे को जन्म दिया। माही यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने ट्रोलरों को इतना लताड़ा कि उस शख्स ने जिसने जय की बेटी के बारे में घटिया बातें लिखी थी उसने अपना अकाउंट डिलीट कर लिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शो में जय और माही पहुंचे जहां उन्होंने शो में कुछ एक्टिवीटी किया। जय ने कहा कि यहां जितने भी कंटेस्टेंट्स शो में आए हैं। वह पारस और शहनाज को लेकर जो भी परेशानी है वह मुझसे शेयर करें। शो में जितनी भी फीमेल कंटेस्टेंट्स थीं उन्होंने पारस की शिकायत करनी शुरू कर दी। इस बात पर पारस को गुस्सा आ गया और लड़कियों के बारे में ऐसा कुछ बोल दिया जो जय और माही पसंद नहीं आई। इस बात पर दोनों के बीत तना तनी हो गई। पारस ने शो छोड़ने की बात कह डाली।
इस बात से नाराज पारस के फैन्स ने माही और जय को तो ट्रोल किया ही साथ में उनकी बेटी के बारे में भी बहुत कुछ बोल दिया । जिसके बाद माही ने ट्रोलर्स की अच्छी तरह क्लास लगाई।