लाइव न्यूज़ :

जगदीप पहले ‘मदर इंडिया’ में निभाने वाले थे बिरजू का किरदार, जानिए सुनील दत्त को क्यों मिला ये रोल

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 9, 2020 18:52 IST

लेखक-फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप को लेकर कई खुलासे किए। इसी क्रम में उन्होंने इससे भी पर्दा उठाया कि फिल्म 'मदर इंडिया' में बिरजू की भूमिका सुनील दत्त से पहले जगदीप निभाने वाले थे।

Open in App
ठळक मुद्देजगदीप ने अभिनेत्री नरगिस अभिनीत इस फिल्म में कुछ दिन शूटिंग भी की थीनिर्देशक महबूब खान को लगा कि उनके अंदर किरदार वाला गुस्सा नहीं आ रहा है, जिसके कारण बाद में सुनील दत्त को ये किरदार दिया गया

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप ने 81 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। फिल्म 'शोले' में जगदीप के को-स्टार रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने श्रद्धांजलि दी। मालूम हो, दिवंगत अभिनेता का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था, जोकि कॉमेडी के अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते थे। 

बगावती चरित्र बिरजू का किरदार निभाने वाले थे जगदीप

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्म 'मदर इंडिया' में बगावती चरित्र बिरजू से सुनील दत्त को काफी प्रसिद्धी मिली, लेकिन उस किरदार को पहले जगदीप निभाने वाले थे। लेखक-फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा से उन्होंने यह बात सुनी थी। जाफरी ने पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा के साथ जब मैं 'आ अब लौट चले' में एक लेखक के तौर पर काम कर रहा था तो उन्होंने मुझे बताया कि जब 'मदर इंडिया' में बिरजू का किरदार पहले जगदीप भाई निभाने वाले थे। मैं यह सुनकर चौंक गया।' 

इसलिए सुनील दत्त को मिला था रोल

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

जगदीप ने अभिनेत्री नरगिस अभिनीत इस फिल्म में कुछ दिन शूटिंग भी की लेकिन निर्देशक महबूब खान को लगा कि उनके अंदर किरदार वाला गुस्सा नहीं आ रहा है। इसके बाद दत्त इस फिल्म में आए। जाफरी ने कहा, 'जब मैंने जगदीप भाई से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल यह किरदार मिला था बल्कि उन्होंने कुछ दिन तक इसकी शूटिंग भी की। लेकिन महबूब खान को लगा कि उनके चेहरे पर वह गुस्सा नहीं आ रहा है और इसके बाद सुनील दत्त को लिया गया।' 

सूरमा भोपाली किरदार से हुए मशहूर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

उन्होंने कहा, 'कोई कभी विश्वास नहीं करेगा कि जगदीप भाई को पहले बिरजू का किरदार दिया गया था। मैं इस बात को रिकॉर्ड करना चाहता था। लेकिन दुख की बात है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं।' फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली का किरदार अदा करने के लिए मशहूर जगदीप का 81 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। 

काम से ऊपर था दोनों का रिश्ता

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

जाफरी ने कहा कि वह अभिनेता से पहली बार साल 1988 में तब मिले थे जब वह 'सूरमा भोपाली' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका संबंध अभिनेता के साथ काम से ऊपर था। उन्होंने कहा कि जगदीप काफी गर्मजोशी से भरे और प्यारे इंसान थे और फिल्मों में भले ही उनकी छवि हास्य कलाकार की रही हो लेकिन वास्तविक जीवन में वह गंभीर और विचारशील व्यक्ति थे।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :सुनील दत्तबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...