कॉमेडियन सुरलीन कौर इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। सुरलीन पर धार्मिक संस्था इस्कॉन ने शिकायत की है। सुरलीन का एक वीडियो वायरल हुई थी। इसमें वह अपनी एक स्टैंडअप परफॉर्मेंस में इस्कॉन पर भद्दा कमेंट किया था। अब इस्कॉन अमेरिका ने भी इस शिकायत को सपोर्ट किया है।
हाल ही में इस्कॉन अमेरिका ने इस पर अपना बयान जारी किया है। उनकी तरफ से कहा है कि 'हम इस्कॉन के लोग और सनातन धर्म को मानने वाले लाखों लोग सुरलीन कौर की बात से काफ आहत हुए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उनकी तरफ से कहा गया है कि शेमारू जो एक बड़ी कंपनी है उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया है। सुरलीन ने जो कहा है वह बेहद ही निंदनीय है। उनकी बातें एक बड़े समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करती हैं। अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता का मतलब ये नहीं कि आप किसी की धार्मिक भावना भड़काएं।
ये कहा था सुरलीन कौर ने
सुरलीन कौर ने अपनी परफॉर्मेंस में कहा था कि धन्य है हमारे ऋषि-मुनि जिन्होंने थोड़ी सी संस्कृत यूज करके अपने बड़े-बड़े कांड छुपा लिए हैं। कामसूत्र।' इसके अलावा वह कह रही हैं- हम सब इस्कॉन वाले हैं। इसके बाद वह गाली का इस्तेमाल करते हुए पोर्न से तुलना कर रही हैं।'
इस्कॉन के प्रवक्ता राधा राम दास ने अपनी शिकायत में कहा था कि- 'यह सनातन धर्म और हमारे ऋषि मुनियों को बदनाम करने की ही एक साजिश है। ऐसा करके वह युवाओं को आसानी से गुमराह करना चाहती हैं। '