सलमान खान इन दिनों फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी नजर आ रहे हैं। फिल्म सलमान खे अपोजिट इस बार भी सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि सलमान सोनाक्षी के अलावा एक और एक्ट्रेस से फिल्म में इश्क लड़ाते नजर आएंगे।
ये दूसरी एक्ट्रेस कोई और नहीं एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर हैं। जो फिल्म में नजर आने वाली हैं। टाइम्स की खबर के अनुसार सलमान और सई का फिल्म में प्यार दिखाया जाएगा। ऐसे में साफ है कि इस बार कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है।
खबरों की माने तो फिल्म में वह युवा लुक में भी नजर आएंगे। जिसमें चुलबुल पांडे को 18 साल की दिखाया जाएगा। 18 साल के चुलबुल की कहानी फ्लैशबैक में फैंस को ले जाएगी। कहानी चुलबुल के नौकरी ना लगने के वक्त की होगी। जिसमें सलमान इश्क भी फरमाते नजर आएंगे।
दबंग 3 की शूटिंग अब लगभग पूरी हो गई है। अबू धाबी के कुछ हिस्से शूट होना बाकी है। सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, काजोल देवगन, प्रमोद खन्ना, अरबाज खान, माही गिल, निकतिन धीर भी फिल्म में नजर आएंगे।