अभिनेता मानव कौल का कहना है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। करीब दो सप्ताह पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कौल अपनी आगामी फिल्म ‘नेल पॉलिश’ के सेट पर अभिनेता आनंद तिवारी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
मानव कौल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर संक्रमण से ठीक होने की खबर साझा की। उन्होंने लिखा, “मैं कोविड से पीड़ित था और अब मैं संक्रमण मुक्त हूं। ‘निगेटिव’ होने में पहली बार इतनी ख़ुशी मिल रही है। हम सब इस महामारी में एक साथ हैं। अपना और अपनों का ख़्याल रखें।
एक दूसरे का साथ रहा तो हम सब इस कठिन वक्त से गुजर जाएँगे। आप सभी का स्नेह मिला, शायद इसलिए मैं जल्दी ठीक हो सका... आप सबका बहुत धन्यवाद।”