मुंबईः बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फंतासी ड्रामा 'ब्रह्मास्त्र' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्मी सितारों के लिए भी इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के कई अभिनेता पहुंचे। स्क्रीनिंग जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में रखी गई थई जिसमें सैफ अली खान, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, ऋतिक रोशन और वरुण धवन सहित कई बी-टाउन सेलेब्स ने शिरकत की।
फिल्म देखने के बाद ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऋतिक ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। अभिनेता ने कहा कि मुझ जैसे फिल्म छात्र को इस फिल्म को फिर से देखने की जरूरत है। ऋतिक ने फिल्म के तकनीकी पक्षों को काफी सराहा है। अभिनेता ने लिखा, मुझमें फिल्म छात्र को फिर से ब्रह्मास्त्र देखने की जरूरत है! एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन उफ ... बिल्कुल अविश्वसनीय काम !! बहुत अच्छा। इस का पूरा आनंद लिया। टीम को मेरी बधाई!
हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट का अभियान अभी भी जारी है। रणबीर के बीफ खाने वाले पुराने बयान और कुछ ने फिल्म के सीन पर आपत्ति जताते हुए ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट करने में लगे हुए हैं। कुछ ने ऋतिक द्वारा की गई फिल्म की तारीफ पर अपनी भड़ास निकाली है।
एक यूजर ने लिखा- आपकी भी फिल्म 30 सितंबर को आ रही है सोचा याद दिला दूं। एक ने लिखा- इसका मतलब फिल्म वास्तव में डब्बा है। फिल्म के लिए मार्केटिंग करने वाले इन अभिनेताओं की विश्वसनीयता अब दांव पर लगेगी। बता दें कइयों ने ऋतिक की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का भी बहिष्कार शुरू कर दिया। एक ने लिखा- 30 सितंबर, विक्रम वेधा का बहिष्कार जारी रहेगा। एक ने लिखा बॉयकॉट विक्रम वेधा।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन काफी अच्छा बिजनेस किया है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 36.50 से 38.50 करोड़ का कलेक्शन किया। ट्रेड वेबसाइट BoxOfficeIndia.com ने ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को लगभग 35-36 करोड़ रुपये बताया है। फिल्म को देशभर में 5019 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है जबकि विदेशों में इस फिल्म को 3894 से ज्यादा स्क्रीन मिले हैं। दुनियाभर में यह फिल्म कुल 8913 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट भी हैं।