बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन की बेटी पश्मिना रोशन जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक खुद अपनी छोटी बहन को गाइ़ड करने के साथ-साथ खुद एक्टिंग भी सिखा रहे हैं।
ऋतिक रोशन अपनी बहन पश्मिना के काफी करीब हैं इसलिए वो खुद पर्सनली उन्हें गाइड करना चाहते हैं। पश्मिना के बॉलीवुड में एंट्री करने से वो दूसरे यंग स्टार्स को टक्कर दे सकती है। जैसे ही यह खबर फैली कि ऋतिक की बहन फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं तो उनकी एक काफी पुरानी फोटो काफी तेजी से वायरल होने लगी। ये फोटो ऋतिक रोशन ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 अगस्त 2016 को अपलोड की थी। इस फोटो में ऋतिक के साथ उनकी बहन पश्मिना भी नजर आ रही हैं।