बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' ने सिनेमा घरों में धूम मचाकर रखी है। आज इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है लेकिन अब भी इस फिल्म का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। हालांकि, फिल्म 'हाउसफुल 4' फिल्म समीक्षकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। कई लोगों ने इस फिल्म के डायरेक्शन की जमकर बुराई की थी, लेकिन इन सबके बावजूद भी इस फिल्म ने सिनेमा घरों में धूम मचाकर रखी है।
अब बात करते हैं गुरुवार यानि 7वें दिन की कमाई की तो इस फिल्म ने इस दिन 13 से 13.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इस लिहाज से सात दिनों की अब तक की कुल कमाई 138 रुपए तक पहुंच गई है। 'हाउसफुल 4' के इस जबरदस्त प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन (Kriti Sanon), बॉबी देओल (Bobby Deol), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी मुख्य भूमिका में हैं।
हाउसफुल 4 की रिलीज के ही दिन दो और फिल्में रिलीज हुई थीं। ये दो फिल्में हैं... तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' और राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना'। इन दोनों फिल्मों को हाउसफुल 4 ने जबरदस्त टक्कर दी है। हाउसफुल 4 की वजह से इन दोनों फिल्मों के कनेक्शन पर बहुत बुरा असर देखने को मिल रहा है।फिल्म की कहानीफिल्म की कहानी शुरू होती है लंदन में रहने वाले तीन भाई हैरी(अक्षय कुमार), रॉय(रीतेश देशमुख), मैक्स (बॉबी देओल) रहते हैं। इन तीनों भाइयों को लंदन के गुंडे माइकल भाई के 5 मिलियन डॉलर लौटाने हैं। ऐसे में तीनों पैसा लौटाने के लिए पैसे वाले ठकराल (रंजीत) की तीनों बेटियों कृति, नेहा और पूजा को फंसाने की कोशिश करते हैं और वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं। वह शादी करने के लिए सितमगढ़ जाते हैं। यह वहीं जगह होती हैं जहां 600 साल पहले 1419 में भी वह साथ थे।यहां पहुंच कर हैरी को सब बीती बातें याद आ जाती हैं।उन्हें याद आता है कि 600 साल पहले वो राजकुमार बाला देव सिंह थे जिनकी शादी मधु (इस जन्म में कृति) यानी कृति सेनन से होने वाली थी। जबकि इस जन्म में वो पूजा (पूजा हेगड़े) से शादी करने जा रहे हैं। इसके बाद फिल्म की उल्टी पुलटी कहानी शुरू होती है। फर्स्ट हाफ तक तो कहानी में सब ठीक चलता है।तीनों एक्ट्रेस को काफी ग्लैमर्स तरीके से पेश किया गया है। लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है ये काफी बोरिंग सी फील होती है। फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ेगी आपको खुद समझ आ जाएगा कि आगे क्या होने वाला है।