लाइव न्यूज़ :

Housefull 4 Box Office Collection Day 13: नहीं थम रहा अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' का हंगामा, 13वें दिन भी की शानदार कमाई

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 7, 2019 11:12 IST

'हाउसफुल 4' के जरिए अक्षय कुमार ने इस साल की अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की 2019 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है।

Open in App
ठळक मुद्देहाउसफुल सीरीज की पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी।हाउसफुल 2 और हाउसफुल 3 को क्रमशः 2012 और 2016 में रिलीज किया गया था।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) कमाई के मामले में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बुधवार को भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की। कमाई का यह आंकड़ा लगातार जारी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार तक इस फिल्म ने लगभग 177 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। बात करें अगर बुधवार के कलेक्शन की तो इस दिन फिल्म 'हाउसफुल 4' ने करीब 4.20 करोड़ का बिजनेस किया है। आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी हैं।

इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanon) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की मुख्य भूमिका में हैं। सभी स्टार्स ने मिलकर इस फिल्म में खूब हंसाने की कोशिश की है। लेकिन फिल्म समीक्षकों को इस फिल्म की कहानी रास हीं आई। तरण आदर्श ने इस फिल्म को 5 में से सिर्फ 2.5 रेटिंग ही दी थी।

'हाउसफुल 4' के जरिए अक्षय कुमार ने इस साल की अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की 2019 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' है, जिसने 202.98 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

हाउसफुल सीरीज की पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जिसे साजिद खान ने निर्देशित किया था। हाउसफुल 2 और हाउसफुल 3 को क्रमशः 2012 और 2016 में रिलीज किया गया था। हाउसफुल 4 ने 25 अक्टूबर को स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। इस दिन तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' और राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' भी रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को हाउसफुल 4 ने कड़ी टक्कर दी थी।

हाउसफुल 4 को फिल्म 'मेड इन चाइना' और 'सांड की आंख' की तुलना में 3,500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसका फायदा फिल्म को काफी ज्यादा हुआ। अब तक फिल्म 'मेड इन चाइना' ने लगभग 11 करोड़ रुपए और 'सांड की आंख' ने 18 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

फिल्म की कहानीफिल्म की कहानी शुरू होती है लंदन में रहने वाले तीन भाई हैरी (अक्षय कुमार), रॉय (रीतेश देशमुख), मैक्स (बॉबी देओल) रहते हैं। इन तीनों भाइयों को लंदन के गुंडे माइकल भाई के 5 मिलियन डॉलर लौटाने हैं। ऐसे में तीनों पैसा लौटाने के लिए पैसे वाले ठकराल (रंजीत) की तीनों बेटियों   कृति, नेहा और पूजा को फंसाने की कोशिश करते हैं और वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं। वह शादी करने के लिए सितमगढ़ जाते हैं।  यह वहीं जगह होती हैं जहां 600 साल पहले 1419 में भी वह साथ थे।यहां पहुंच कर हैरी को सब बीती बातें याद आ जाती हैं।उन्हें याद आता है कि 600 साल पहले वो राजकुमार बाला देव सिंह थे जिनकी शादी मधु (इस जन्म में कृति) यानी कृति सेनन से होने वाली थी। जबकि इस जन्म में वो पूजा (पूजा हेगड़े) से शादी करने जा रहे हैं। इसके बाद फिल्म की उल्टी पुलटी कहानी शुरू होती है। फर्स्ट हाफ तक तो कहानी में सब ठीक चलता है।तीनों एक्ट्रेस को काफी ग्लैमर्स तरीके से पेश किया गया है। लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है ये काफी बोरिंग सी फील होती है। फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ेगी आपको खुद समझ आ जाएगा कि आगे क्या होने वाला है।

टॅग्स :हाउसफुल ४अक्षय कुमाररितेश देशमुखबॉबी देओलकृति सेननकृति खरबंदापूजा हेगड़ेबॉलीवुड हीरोबॉलीवुड अभिनेत्रीबॉलीवुड गॉसिपफिल्म
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...