नई दिल्ली: बुधवार को दिव्या खोसला अभिनीत 'हीरो हिरोइन' फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सुरेश कृष्ण के निर्देशन में बनी है।
फिल्म पूरी तरह से लव-ड्रामा से भरपूर रहने वाली है। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें दिव्या खोसला कुमार का अनोखा अंदाजा दिखा। इससे पहले भी दिव्या को 'यारियां 2' में अभिनय करते देखा गया था। फिल्म को 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमेन' और 'परी' जैसे सफल फिल्म को निर्देशित करने वाले निर्देशक सुरेश इसे भी भी डायरेक्ट कर रहे हैं।
वहीं, दिव्या ने फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा है कि इस फिल्म के लिए उनका अनुभव बहुत शानदार रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म थ्रिल से भरपूर रह सकती है। वहीं फिल्म को प्रोड्यूस प्रेरणा अरोड़ा ने किया। लेकिन, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट के बारे में नहीं बताया गया है।