लाइव न्यूज़ :

'खास किरदार पुरुषों को ध्यान में रखकर ही लिखे जाते हैं, ओटीटी से महिला कलाकारों को कोई खास मदद नहीं' - हेमा मालिनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2023 14:00 IST

हेमा मालिनी के अनुसार महिला कलाकार लेखक-समर्थित भूमिकाओं को खोजने के लिए संघर्ष करती हैं। जबकि पुरुष अभिनेताओं के लिए यह काफी आसान होता है। मालिनी का कहना है कि किसी किरदार को ध्यान में रखकर लिखी जाने वाली कहानियां अब भी अभिनेताओं के लिए आरक्षित हैं।

Open in App
ठळक मुद्देओटीटी से महिला कलाकारों को कोई खास मदद नहीं मिली- हेमा मालिनीअब भी खास किरदार पुरुषों को ध्यान में रखकर ही लिखे जाते हैं- हेमा मालिनीमैंने शादी की और बिना रुके काम करती रही - हेमा मालिनी

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि देश में ओटीटी क्रांति ने भले ही बेहतर कंटेंट बनाने में मदद की हो, लेकिन इससे अभिनेत्रियों को कोई खास मदद नहीं मिली है।  हेमा मालिनी की मानें तो  स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के उछाल के बावजूद अभिनेत्रियों को ध्यान में रखकर अब भी कोई पटकथा लेखक कहानी नहीं लिखता। 

हेमा मालिनी के अनुसार महिला कलाकार लेखक-समर्थित भूमिकाओं को खोजने के लिए संघर्ष करती हैं। जबकि पुरुष अभिनेताओं के लिए यह काफी आसान होता है। मालिनी का कहना है कि किसी किरदार को ध्यान में रखकर लिखी जाने वाली कहानियां अब भी अभिनेताओं के लिए आरक्षित हैं। अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए मालिनी ने कहा कि उनके लिए भूमिकाएं उनको ध्यान में रखकर विशेष रूप से लिखी जाती हैं। यह एक विशेषाधिकार है जिसका आनंद कोई और नहीं लेता।

एएनआई ने हेमा मालिनी के हवाले से कहा,  "मैं इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दूंगी क्योंकि मैं कभी रुकी नहीं, मैंने शादी की और बिना रुके काम करती रही। तो शायद लोगों ने मुझे देखा और मेरे पीछे चल रहे हैं। यह अच्छा है। पति को यह समझना चाहिए कि जिस महिला से उसने शादी की है, वह बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति है और लोग उसे पर्दे पर देखना पसंद करते हैं।"

हेमा मालिनी ने आगे कहा, "लेकिन पत्नी होने के नाते महिला को थोड़ा त्याग करना पड़ता है। अगर आप उस उम्र में हैं और आप काम करने के लिए तैयार हैं तो वह तुरंत बच्चा पैदा नहीं कर सकती। यदि निर्माता आपको बड़ी राशि के लिए साइन करने के लिए तैयार हैं तो काम करने में क्या हर्ज है।" बता दें कि हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की और उसके बाद सत्ते पे सत्ता, अंधा कानून, जमाई राजा जैसी हिट फिल्में दीं। हेमा और धर्मेंद्र बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के माता-पिता हैं।

ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में पुरुष और महिला कलाकारों को लेकर भेदभाव का जिक्र किया हो। हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी एक इंचरव्यू के दौरान कहा था कि बॉलीवुड में किसी फिल्म के लिए अगर अभिनेता को 100 रुपये मिलते हैं तो अभिनेत्री को 4 या 5 रुपये। इसके अलावा सेट पर बड़े अभिनेताओं के नखरे अलग होते हैं। 

टॅग्स :हेमा मालिनीबॉलीवुड अभिनेत्रीअमिताभ बच्चनहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...