Hauli Hauli Song: अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म Khel Khel Mein का नया वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अक्षय कुमार "हौली हौली" गाने पर डांस कर रहे हैं, ये वीडियो अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो में अक्षय के साथ वाणी कपूर, अम्मी विर्क, तापसी पन्नू, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल डांस करते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर गाने का एक टीजर भी शेयर किया है, पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कड़ी मेहनत, मुस्कुराहट... और सभी यूनिट्स का प्यार...मैं यह सब इकट्ठा करके आपको सौंप रहा हूँ! आज! मैं जल्द ही आ रहा हूँ। ट्रेलर से पहले गाना बजाएँ! #HauliHauli गाना आज शाम 5 बजे आएगा।
फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है, ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, इसमें अक्षय कुमार बिलकुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं, उनके बाल सफेद नजर आ रहे हैं और वो बूढ़े शख्स के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।