लाइव न्यूज़ :

हैप्पी बर्थडे राखी: जानिए 10 रोचक बातें, 35 की उम्र में निभाया था 40 वर्षीय अमिताभ बच्चन की माँ का रोल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 15, 2018 07:47 IST

Happy Birthday Rakhee Gulzar: क्या आप जानते हैं अपने समय के सभी लीडिंग बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम करने वाली राखी का फेवरेट कोस्टार कौन था?

Open in App

राखी गुलजार - ये वो नाम है जो कभी लाखों दिलों की धड़कन थीं। राखी गुलजार का जन्म 15 अगस्त, 1947  पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक कारोबारी परिवार में हुआ। उन्होंने 1967 में अपना फिल्मी करियर बंगाली फिल्म ‘बधू बरन’ से किया। 1970 में राखी ने ‘जीवन मृत्यु’ फ़िल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया। अपने चार दशकों से लम्बे फिल्मी करियर में राखी ने प्रेमिका, पत्नी, भाभी और माँ के किरादर बखूभी निभाये। आइए राखी के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके निजी और फ़िल्मी जीवन के बारे  में रोचक बातें बताते हैं-

1 -  राखी ने भले ही बॉलीवुड डेब्यू धर्मेंद्र के साथ किया हो लेकिन उन्होंने पहली बड़ी सफलता 1971 में आई फिल्म शर्मीली से मिली। फिल्म में उनका डबल रोल था जिसे दर्शकों ने बेहद पसन्द किया। इस फिल्म में उनके को-स्टार थे शशि कपूर।शशि कपूर के साथ राखी ने 10 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं। शर्मीली के अलावा राखी और शशि कपूर की जानवर और इनसान (1972), कभी-कभी (1976), तृष्णा (1978), बसेरा (1981) और पिघलता आसमान (1985) फिल्मों आज भी याद की जाती हैं।

2 - राखी ने सबसे ज्यादा 13 फिल्में अमिताभ बच्चन के साथ की हैं। राखी और अमिताभ बच्चन की कभी-कभी (1976), मुकद्दर का सिंकदर (1978), कसमे वादे (1978), त्रिशुल (1978), काला पत्थर (1979), जुर्माना (1979), बरसात की एक रात (1981) और बेमिसाल (1982) काफी सफल रहीं।

3 - फिल्मों में रोल चुनने के मामले में राखी काफी साहसी थीं। 1982 में बेमिसाल में वो अमिताभ के साथ हिरोइन बनकर आई थीं लेकिन उसी साल उन्होंने शक्ति फिल्म में राखी ने महानायक की माँ का रोल  किया था। उस समय अमिताभ बच्चन की उम्र 40 साल और राखी की उम्र 35 साल थी।

4 - राखी का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा लेकिन उनका निजी जीवन सुखद नहीं रहा। उनकी पहली सादी 15-16 साल की उम्र में बांग्ला फिल्मों के निर्देशक अजय बिस्वास से हुई थी। यह शादी करीब दो साल बाद ही टूट गई और दोनों ने 1965 में तलाक ले लिया।

5 - राखी के हिन्दी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में जगह बनाई लेकिन आपको यह जानकर हैरत होगी जब उन्होंने टीनएज में एक बांग्ला फिल्म के लिए स्क्रीन-टेस्ट दिया तो वो रिजेक्ट हो गईं, जबकि उस फिल्म का निर्देशन उनके तत्कालीन पति अजय बिस्वास कर रहे थे।

6- राखी ने 1973 में गीतकार और निर्देशक गुलजार से शादी की। उनकी दूसरी शादी भी सफल नहीं रही। शादी के साल ही दोनों की बेटी मेघना का जन्म हुआ। लेकिन करीब ढाई साल बाद ही राखी और गुलजार अलग-अलग रहने लगे। हालाँकि दोनों ने आधिकारिक रूप से कभी तलाक नहीं लिया।

7- किस्मत ने केवल शादी नहीं नहीं करियर के मामले में भी राखी के संग दोबारा मजाक किया। जब गुलजार मौसम (1975) फिल्म बना रहे थे तो राखी उसमें काम करना चाहती थीं लेकिन उनके पति ने शर्मिला टैगोर को लीड रोल में ले लिया। हालाँकि उसी साल राखी ने यश चोपड़ा की कभी-कभी में लीड रोल निभाया था जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और शशि कपूर थे।

8- अपने समय के सभी बड़े मेल स्टार के साथ काम करने वाली राखी का फेवरेट हीरो कौन था? राखी ने साल 2012 में दिये एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना और शशि कपूर को अपने फ़ेवरेट को-स्टार बताया था। इसी इंटरव्यू में राखी ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि राजेश खन्ना ने बॉलीवुड को अच्छी फिल्में दीं और अमिताभ बच्चन बुरी फिल्में लेकर आए।

9- साल 2012 में राखी ने अपने इंटरव्यू में यह कहकर भी हैरान कर दिया था कि उन्होंने शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं देखी है। राखी बाजीगर (1993) और करन अर्जुन (1995) में शाहरुख की माँ को रोल किया था। दोनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं।

10- राखी ने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। फिल्मफेयर अवार्ड में नॉमिनेट होने के मामले में राखी के नाम अनोखा रिकॉर्ड है। राखी को अब तक कुल 16 बार फिल्मफेयर के नॉमिनेट किया जा चुका है। आठ बार एक्ट्रेस के लिए और आठ बार सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर। उनके अलावा केवल माधुरी दीक्षित ही एकमात्र अभिनेत्री हैं जिसे फिल्मफेयर अवार्ड में 16 बार नॉमिनेट किया गया है।

  

टॅग्स :राखी गुलज़ारगुलजारबर्थडे स्पेशलअमिताभ बच्चनशशि कपूरराजेश खन्नाशाहरुख़ खान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीकौन है शाहरुख़ ख़ान? विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड किंग के बारे में ऐसा क्यों कहा?

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया