रजनीकांत और कमल हासन के बाद प्रकाश राज दक्षिण भारत के ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने न केवल तमिल फिल्मों में काम किया है बल्कि बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वे अक्सर पर्दे पर खलनायक की भूमिका में देखे गए हैं और दमदार अभिनय के लिए पहचाने गए। अभिनेता होने के साथ-साथ प्रकाश राज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी है। फिल्मों के खलनायक असल ज़िन्दगी में पढ़ाई में काफी होशियार थे लेकिन उन्होंने अपनी कला को आगे बढ़ाया और रील लाइफ को चुना। आइए इस कलाकार के जन्मदिन पर जाने कुछ अनसुने किस्से-
छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत
लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रकाश राज ने एक्टिंग की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। फैंस को शायद ना पता हो कि इस एक्टर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक 'बिसिलु कुदुरे' से की। प्रकाश राज ने अपने फिल्मीं करियर में कई फिल्में कीं। इस दौरान उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म हिटलर से की थी, लेकिन पहचान उन्हें वांटेड के किरदार घनी भाई से मिली। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की, लेकिन अधिकतर फिल्मों में वे विलेन के किरदार में नजर आए।
300 रुपए पगार
प्रधानमंत्री विरोधी
प्रकाश राज एक ऐसे एक्टर हैं जो प्रधानमंत्री विरोधी भाषा बोलते हैं। सोशल मीडिया पर प्रकाश अनगिनत बार पीएम विरोधी बात रख चुके हैं। प्रकाश ने एक बार कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हिंदू नहीं हैं, मोदी सरकार का कोई मंत्री किसी एक धर्म का पूरी तरह से सफाया करने की बात कहता है और प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के अध्यक्ष चुप रहते हैं तो उनके हिंदू होने पर सवाल उठाने को कैसे गलत ठहराया जा सकता है। यही नहीं प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू में अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि जबसे मोदी की सरकार आई है उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलना बेहद कम हो गई हैं।
50 साल की उम्र में बने पिता
ये की हैं फिल्में
प्रकाश राज ने वॉलीवुड में साल 2009 में 'वॉन्टेड' फिल्म से एंट्री थी। उन्होंने सिंघम, दबंग-2, मुंबई मिरर, पुलिसगिरी, हीरोपंती, जंजीर जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ज्यादातर फिल्मों में वे विलेन ही बने हैं। इसके अलावा उन्होंने इंद्रप्रस्थम, बन्धनम, वीआईपी, नंदनी, शांति शांति शांति, वन्नावली, आजाद, गीता, ऋषि, दोस्त, बुड्ढा होगा तेरा बाप, एंटरटेनमेंट, मुरारी, इंद्रा, इडियट, शक्ति द पावर, फूल्स, गंगोत्री, स्मार्ट द चैलेंज, पोकरी, राणा, लायन, रुद्रमादेवी जैसी फिल्में की हैं।