लाइव न्यूज़ :

Happy Birthday Deepak Dobriyal: दीपक डोबरियाल के जन्मदिन पर जानिए उनकी 5 बेहतरीन परफार्मेंस से भरी फिल्में

By वैशाली कुमारी | Updated: September 1, 2021 12:53 IST

मकबूल, लखनऊ सेंट्रल, कालाकांडी जैसी फिल्मों में दीपक अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। आइये बात करतें हैं दीपक डोबरियाल की कुछ बेहतरीन और यादगार फिल्मों के बारे में , जो उनके प्रशंसक कभी नहीं भूलना चाहेंगे। 

Open in App
ठळक मुद्देदीपक डोबरियाल का आज जन्मदिन हैदीपक को आमतौर पर कॉमिक भूमिकाएँ निभाने के लिए जाना जाता है

बॉलीवुड में छोटे लेकिन मजेदार और रोमांचक किरदार निभाने वाले और अपनी ऐक्टिंग के दम पर रोल में जान फूंकने वाले दीपक डोबरियाल का आज जन्मदिन है। दीपक को आमतौर पर कॉमिक भूमिकाएँ निभाने के लिए जाना जाता है। अभिनेता अपनी हँसा हँसा कर लोट पोट करने वाली कॉमेडी और बोलने के अलग अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हुये हैं। मकबूल, लखनऊ सेंट्रल, कालाकांडी जैसी फिल्मों में दीपक अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। आइये बात करतें हैं दीपक डोबरियाल की कुछ बेहतरीन और यादगार फिल्मों के बारे में , जो उनके प्रशंसक कभी नहीं भूलना चाहेंगे। 

 1. ओमकारा (2006) 

दीपक डोबरियाल ने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ओंकारा में राजन उर्फ 'रज्जू' तिवारी का किरदार निभाया था। इनके साथ-साथ इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर और कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिये थे। इस फिल्म में दीपक के बेहतरीन परफार्मेंस के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

2. तनु वेड्स मनु (2011) 

दीपक का अगला यादगार किरदार फिल्म "तनु वेड्स मनु" में देखने को मिला। इस फिल्म में आर माधवन, कंगना रनौत और जिमी शेरगिल ने शानदार अभिनय किया था। लेकिन यह दीपक ही थे जिन्होंने पप्पी की भूमिका निभाकर दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। वह इस फिल्म में दर्शकों की स्पेशल अटेन्शन हासिल करने में कामयाब हुये। इस बेहतरीन परफार्मेंस के लिए दीपक को कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड मिला और कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए IIFA अवार्ड के लिए नामांकित किया गया।

3. दबंग 2 (2012)

दबंग 2 मे चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे। इस फिल्म का निर्देशन अरबाज खान ने किया था। इस सुपरहिट फिल्म में दीपक ने गेंदा की भूमिका निभाई। उनका किरदार डॉन के छोटे भाई का है जो सलमान यानी चुलबुल पांडे के साथ फाइट करता है। यहाँ भी दीपक अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खीचने मे कामयाब रहे थे। गेंदा का किरदार बेहद हाइपर किस्म का है जो एक लड़की से शादी करना चाहता है। लेकिन एक गुंडे में लड़की अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाती है। इस फिल्म में दीपक की कॉमिक ऐक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

4.  तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) 

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अपने पिछले पार्ट की तरह ही एक जोरदार कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में सभी कलाकारों की ऐक्टिंग शानदार रही, लेकिन दीपक डोबरियाल एक बार फिर से पप्पी के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुये। इस फिल्म  के लिए भी दीपक को कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए IIFA अवार्ड, कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फ़िल्म अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का स्टार स्क्रीन अवार्ड और कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए टाइम्स ऑफ़ इंडिया फ़िल्म अवार्ड्स भी मिला।

अंग्रेजी मीडियम (2020) :

हिंदी मीडियम के सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में, दीपक ने एक गरीब परिवार के पिता की भूमिका निभाई थी। इरफ़ान खान के साथ, दीपक ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और दिखा दिया कि वह हर रेंज के रोल को बखूबी निभा सकते हैं। इस फिल्म में दीपक ने इरफान के भाई गोपी बंसल की भूमिका निभाई। मुख्य भूमिका मे इरफान खान के साथ दीपक ने भी शानदार काम किया।

टॅग्स :हैप्पी बर्थडेबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...