लाइव न्यूज़ :

अमिताभ बच्चन की वो 9 फिल्में जो अब तक पर्दे पर नहीं हुईं रिलीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 6, 2018 07:41 IST

Amitabh Bachchan films that weren't released: अपनी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी के जरिये अमिताभ ने बड़े पर्दे पर कदम रखा, लेकिन उन्हें पहली सफलता मिली प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर से।

Open in App

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि उसको कभी आंका नहीं जा सकता है। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्में अमिताभ ने भारतीय सिनेमा में अपने बेमिसाल अभिनय की छाप छोड़ी।

अपनी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी के जरिये अमिताभ ने बड़े पर्दे पर कदम रखा, लेकिन उन्हें पहली सफलता मिली प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर से। इसके बाद पर्दे पर उन्होंने एंग्री यंग मैन को जिया जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। बिग बी ने अपने साढ़े चार दशक के करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और लगातार सक्रिय हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इसी साल रिलीज होने वाली है। लेकिन आज हम आपको अमिताभ बच्चन की उन फिल्मों से रूबरू करवाते हैं जो पर्दे पर नहीं आईं लेकिन उनके बनने का ऐलान जरूर किया गया।

1. रिश्ते

फिल्ममेकर इन्द्र कुमार ने आमिर खान और अमिताभ बच्चन को लेकर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया था। उस  फिल्म का नाम था ' रिश्ते'। फाइव स्टार होटल में इस फिल्म का मुहूर्त भी हुआ था। लेकिन ये फिल्म कभी बन नहीं पाई।

2. परमवीर चक्र 

कहते हैं एक बार राज कपूर ने भी अपनी फिल्म के लिए  बिग बी को साइन किया था। फिल्म देशभक्ति पर आधारित बताई जाती है। जिसका नाम 'परमवीर चक्र' था। इस फिल्म का मुहुर्त चेम्बूर के आर के स्टूडियो में किया गया था ,लेकिन किंही कारणों से फिल्म कभी नहीं बन पाई।

3. साधु और संत 

पर्दे पर ना आने वाली फिल्मों की लिस्ट में प्रकाश मेहरा की भी एक फिल्म शामिल है। बिग बी को लेकर फिल्म ' जादूगर ' के साथ ' साधु और संत ' नाम की एक फिल्म बनाने का ऐलान भी किया था। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और मीनाक्षी शेषाद्री को साइन किया गया था।

4. रास्ता 

रमेश सिप्पी की शोले में बिग बी के रोल को फैंस ने जमकर सराहा था। ऐसे में 80 के दशक में उन्होंने अमिताभ और शशि कपूर को लेकर फिल्म रास्ता बनाने की घोषणा की। लेकिन ये फिल्म भी कभी अपने पहले शार्ट तक नहीं पहुंच पाई।

5. तालिस्मान 

अमिताभ की पर्दे पर रिलीज ना होने वाली फिल्म की लिस्ट में विधु विनोद चोपड़ा  की भी एक फिल्म शामिल है। उन्होंने महानायक के साथ 'तालिस्मान' बनाने की घोषणा की थी। कहते हैं ये फिल्म योद्धा की कहानी पर बेस्ड ये फिल्म फाइनेंस की कमी के चलते बंद हो गई।

6. आलीशान 

फिल्म 'आलीशान 'टीनू आनंद की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म बताई जाती है। जो कभी पर्दे पर आ ही नहीं पाई। इसमें अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को लिया गया था। कहते हैं इस फिल्म की शूटिंग शूरू भी की गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से बाद में इसे बंद कर दिया गया।

7. देवा 

शो मैन सुभाष घई और अमिताभ बच्चन कभी मिल कर पर्दे पर कमाल नहीं कर पाए थे।  एक बार बिग को लेकर सुभाष ने भी फिल्म बनाने का ऐलान किया था। फिल्म का नाम था 'देवा', जिसका मुहुर्त भी किया गया था।

8. बंधुआ 

अमिताभ बच्चन की एक और शानदार निर्देशक के द्वारा साइन किए जाने के बाद फिल्म पर्दे पर नहीं आई। कहते हैं जेपी दत्ता और अमिताभ ने साथ में एक फिल्म साइन की थी। वो फिल्म थी 'बंधुआ' लेकिन आपसी तालमेल ना बैठने के कारण अचानक से फिल्म की शूटिंग बन कर दी गई थी।

9. गजब 

70 के दशक में मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को लेकर 'गजब' की घोषणा की थी लेकिन फाइनेंस की कमी के चलते फिल्म नहीं बन पाई।

टॅग्स :बर्थडे स्पेशलअमिताभ बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया