बॉलीवुड में शुरू से ही अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जानें-जाने वाले एक्टर अभय देओल का आज जन्मदिन है। 15 मार्च 1976 को जन्में अभय को एक्टिंग विरासत में मिली थी। क्योंकि वह एक्टर धर्मेंद्र के भतीजे जो हैं। अभय स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग किया करते थे और उन्होंने शुरू से ही तय कर लिया था कि वह बड़े होकर एक्टर बनेंगे। आइए जानतें है अभय के जीवन की कुछ खास बातें-
करियर की शुरुआत
अभय ने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत साल 2005 में आई इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा ना था' से की थी। ऐसे तो फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन दर्शकों ने अभय देओल को जमकर नोटिस किया और एक्टर के काम को खूब सराहा गया।
सेक्स पर बोले
अभय ऐसे तो कभी किसी मुद्दे पर ज्यादा कहते नहीं है लेकिन एक बार उन्होंने अपने फेसबुक पर सेक्स को लेकर खुले शब्दों में पोस्ट किया था। एक्टर ने उस वक्त लिखा था कि सबकी तरह मुझे भी सेक्स पसंद है, लेकिन खुलेआम इसे स्वीकार ने में शर्म आती है। लेकिन फिर मैं दिमाग से काम लेता हूं और शर्म को दरकिनार कर देता हूं। इस पोस्ट के बाद वह खूब सुर्खियों में रहे थे।
गर्लफ्रेंड के साथ लिवइन में
अभय एक लंबे समय तक लिवइन में रहे। अभय देओल अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ लिव-इन में रहते थे। प्रीति मिस ग्रेट ब्रिटेन रह चुकी हैं और फिल्म 'शोर इन द सिटी' और 'वन बाय टू' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। फिलहाल अभय सिंगल हैं।
एक से एक नायाब
साल 2011 में जोया अख्तर की फिल्म जिदगी ना मिलेगी दुबारा अभय देओल के करियर के लिये सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में अपने दमदर अभिनय के लिये अभय देओल सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किये गये। अभय ने चक्रव्यूह और रांझना हैप्पी भाग जायेगी जैसी फिल्मों के जरिए भी फैंस को अपनी तरफ खूब खींचा है।