लाइव न्यूज़ :

International Womens Day: इन बायोपिक के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार कंगना रनौत से लेकर विद्या बालन, दर्शक कर रहे दिल थामकर इंतजार

By अमित कुमार | Updated: February 26, 2020 07:15 IST

International Women's Day 2020: बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक्‍स का दौर चल रहा है। हर साल कुछ बायोपिक फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस साल भी कपिल देव की '83' से लेकर कई और फिल्में हैं जो रिलीज होने की रेस में शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देथलाइवी फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना उनका किरदार निभा रही हैं। बैडमिंटन की दुनिया में वर्ल्‍ड नंबर 1 रह चुकीं साइना नेहवाल की बायोपिक भी इस साल रिलीज होने के तैयार हैं।फिल्म ‘शकुंतला देवी- ए ह्यूमन कंप्यूटर’तेजी से गणित के समीकरण हल करने के लिए जानी जाने वाली शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है।

International Women's Day 2020, 8th of March Women's Day अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया के रूप में मनाया जाने वाला है। महिला दिवस से पहले हम आपको इस साल आने वाली बॉलीवुड की कुछ ऐसी बायोपिक के बारे में बताएंगे, जो महिला आधारित है। अब फिल्‍मों में हीरो से ज्यादा फोकस कहानी पर दी जाती है। अगर कहानी में दम हो तो बिना हीरो वाली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।  

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक्‍स का दौर चल रहा है। हर साल कुछ बायोपिक फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस साल भी कपिल देव की '83' से लेकर कई और फिल्में हैं जो रिलीज होने की रेस में शामिल हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी बायोपिक फिल्मों के बारे में जिसमें लीड रोल एक्ट्रेस निभाती नजर आएंगी। इस लिस्ट में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत से लेकर विद्या बालन की फिल्में शामिल हैं। 

गुंजन सक्‍सैना: फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल'में एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बॉयोपिक है। बता दें कि गुंजन सक्सेना गुंजन सक्सेना को भारत की पहली लड़ाकू महिला होने का गौरव मिला है। 

शकुंतला देवी: फिल्म ‘शकुंतला देवी- ए ह्यूमन कंप्यूटर’तेजी से गणित के समीकरण हल करने के लिए जानी जाने वाली शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लीड रोल में विद्या बालन नडर आएंगी। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म 2020 की गर्मियों में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म से अमित साध भी जुड़े हैं। निर्माताओं के अनुसार साध फिल्म में शकुंतला के दामाद का रोल करेंगे। अनु मेनन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा शकुंतला की बेटी का रोल अदा करेंगी। 

थलाइवी: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत थलाइवी को लेकर सुर्खियों में हैं।  थलाइवी फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना उनका किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का एक जबरदस्त लुक कंगना का सभी के सामने पेश किया गया है। तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' नामक इस फिल्म को दक्षिण के जाने-माने निर्देशकों में से एक ए. एल. विजय निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 26 जून 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

साइना: बैडमिंटन की दुनिया में वर्ल्‍ड नंबर 1 रह चुकीं साइना नेहवाल की बायोपिक भी इस साल रिलीज होने के तैयार हैं। परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्म 'साइना' को लेकर बेहद व्यस्त हैं। परिणीति के लिए एक और अच्छी बात यह है कि उनके पास काम का अभाव कम ही रहता है। इस फिल्म के लिए परिणीति बैडमिंटन सीखने की कोशिश में लगी हुईं हैं। 

टॅग्स :कंगना रनौतजाह्ववी कपूरविद्या बालनबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...