बॉलीवुड की महान एक्ट्रेस मधुबाला को कौन भुला सकता है, वह एक ऐसी खबूसूरत अदाकारा जिनकी एक्टिंग का आज तक हर कोई कायल है। 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मीं मधुबाला को बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो कहा जाता था। मधुबाला की आज 86वीं जयंती है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था।
सर्च इंजन गूगल ने बॉलिवुड की आइकॉनिक अदाकारा के 86वें जन्मदिन पर गूगल डूडल उनके नाम किया है। गूगल ने आज मधुबाला की याद में डूडल बनाया है, जिसमें मधुबाला की एक कलर फोटो है।
ये फोटो उनकी सुपर हिट फिल्म मुगल-ए-आजम की है। सलीम और अनारकली के मुगल-ए-आजम में अभिनय को मूर्त रूप देने के लिए मानी जाने वाली मधुबाला का नाम उन चुनिंदा कलाकारों में लिया जाता है, जिनकी प्रतिभा का लोहा कई पीढ़ियों ने माना है।
कभी ना भूलने वाला करियर
उन्होंने लगभग 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'बसंत', 'फुलवारी', 'नील कमल', 'पराई आग', 'अमर प्रेम', 'महल', 'इम्तिहान', 'अपराधी', 'मधुबाला', 'बादल', 'गेटवे ऑफ इंडिया', 'जाली नोट', 'शराबी' और 'ज्वाला' जैसी फिल्मों में अभिनय से दर्शकों को अपनी अदा का कायल कर दिया।
मधुबाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मनोरंजन-जगत में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा। उनकी तस्वीर वाले बड़े-बड़े पोस्टर आज भी लोग बड़े चाव से खरीदते हैं।