रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी लंबे समय बाद एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. दोनों मराठी फिल्म 'माउली' के एक गीत में साथ दिखेंगे. यह होली का एक विशेष गीत है, जिसके बोल हैं, 'सर्फ लावून धुवून टाक'.
दोनों चार वर्ष पहले रितेश की पहली मराठी फिल्म 'लय भारी' के होली गीत में ही साथ नजर आए थे. रितेश ने रविवार को अपने फैंस के लिए जेनेलिया के साथ अपने गीत का वीडियो शेयर किया और अपनी पत्नी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्दे पर उनका जादू अब भी पहले की तरह ही बरकरार है.
उन्होंने यह भी कहा, ''मैं जेनेलिया के साथ काम करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता. मैंने वास्तव में उन्हें यह गीत करने के लिए मनाया है. अजय-अतुल का यह एक बेहतरीन गीत है.
उम्मीद है कि लोगों को भी उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे करने में मजा आया.'' आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैयामी खेर भी नजर आएंगी. 'माउली' 14 दिसंबर को रिलीज होगी.