लाइव न्यूज़ :

Friendship Day Special: सितारों की दोस्ती बॅालीवुड में है मशहूर, आइए डालते हैं एक नजर

By वैशाली कुमारी | Updated: August 1, 2021 11:33 IST

हर किसी को अपनी जिंदगी में एक ऐसा दोस्त चाहिए होता है जिससे वो अपनी दिल की बात कर सके अपनी खुशी और गम बांट सके। फिल्मी दुनियां में दोस्ती पर कई यादगार फिल्में बन चुकी हैं जिनमें जिंदगी भर की दोस्ती और प्यार को दिखाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकरीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा की दोस्ती फिल्मी दुनियां में बहुत मशहूर है शाहरूख खान के साथ साथ करण जौहर और काजोल को भी उनकी दोस्ती के लिए जाना जाता हैअनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर बचपन की दोस्त हैं

कहते हैं मायानगरी मुंबई कभी नहीं रुकती, दिन हो या रात यहां आदमी भागता रहता है कभी काम कि तलाश में तो कभी काम को बचाने के लिए। और ऐसी भागम भाग भरी जिंदगी में जितनी तेजी से रिश्ते बनते हैं उतनी ही तेजी से टूटते भी हैं। आज इनसे मुलाकात हुई और कल पहचानने से भी इंकार हो जाता है।

फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों का यही हाल है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन चुनिंदा रिश्तों के बारे में जिनकी दोस्ती के चर्चे होते रहते है, जो कई सालों से अपने रिश्ते से पहचान बनाए हुए हैं और खुशी खुशी अपने संबंधों को जी रहे हैं। बात जश्न कि हो या फिर मुसीबत का समय हो इन लोगों ने हर समय अपनी दोस्ती बनाए रखी और एक मिशाल पेश की। इनमे से कुछ की बॉन्डिंग इतनी मजबूत थी कि उन्होंने आगे चलकर एक दूसरे को ही अपना हमसफर चुन लिया।

एक दूसरे के बेहतरीन दोस्त हैं ये फिल्मी सितारे

हर किसी को अपनी जिंदगी में एक ऐसा दोस्त चाहिए होता है जिससे वो अपनी दिल की बात कर सके अपनी खुशी और गम बांट सके। फिल्मी दुनियां में दोस्ती पर कई यादगार फिल्में बन चुकी हैं जिनमें जिंदगी भर की दोस्ती और प्यार को दिखाया गया है। लेकिन आज हम आपको फिल्मी दुनियां के कुछ ऐसे यारों की कहानियां बताने जा रहे है जिन्होंने असल जिंदगी में भी दोस्ती निभाई है और बताया की वो केवल पर्दे के पीछे ही नहीं उसके आगे भी दोस्ती निभाते हैं।

सलमान - शाहरुख की जोड़ी

सलमान खान और शाहरूख खान की दोस्ती ने वैसे तो बहुत पड़ाव देखे हैं मगर एक लंबे अंतराल के बाद वो दोनो फिर से कारण अर्जुन बन गए हैं। दोनों ने साथ में बहुत सी फिल्में की हैं जिसमें कारण अर्जुन फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में दोनों भाई बने थे लेकिन उसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और उनका रिश्ता लगभग खत्म हो गया था। आज ये दोनों बॉलीवुड के सबसे अच्छे दोस्तों में सुमार हैं। सोशल मीडिया पर ये दोनों एक दूसरे को प्रमोट करने के साथ साथ फिल्मों में भी साथ नजर आने लगे हैं। 

करीना कपूर- अमृता अरोड़ा की दोस्ती

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा की दोस्ती फिल्मी दुनियां में बहुत मशहूर है, वैसे तो करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का अपना एक गर्ल गैंग है मगर बात जब सबसे अच्छे दोस्त की आती है तो करीना और अमृता का नाम सबसे ऊपर होता है। करीना कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे अमृता सबसे ज्यादा पसंद है और वो बिल्कुल मेरे जैसी है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं और अक्सर पार्टियों में भी साथ ही आना जाना होता है।

करण जौहर - काजोल की दोस्ती

बॉलीवुड में करीना कपूर - अमृता अरोड़ा, सलमान खान और शाहरूख खान के साथ साथ करण जौहर और काजोल को भी उनकी दोस्ती के लिए जाना जाता है। लोग शाहरुख खान, काजोल और करण जौहर की तिकड़ी को खूब पसंद भी करते हैं क्यूंकि इन तीनों ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्म शिवाय और ए दिल है मुश्किल के रिलीज के दौरान दोनों में काफी तनाव बढ़ गया था। करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इतना तक कह दिया था कि वो अब काजोल से फिर कभी दोस्ती नहीं करेंगे। कहते हैं कि दोस्ती में अगर दरार आ जाए तो जल्दी नहीं मिटती लेकिन करण जौहर और काजोल ने इसे जल्द ही सुधार लिया और वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।

अनन्या पांडे - सुहाना खान और शनाया कपूर 

अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर बचपन की दोस्त हैं, तीनों को अक्सर साथ में छुट्टियां बिताते और फोटोज शेयर करते देखा जाता है। इन तीनों की तरह ही इनकी मां गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे भी आपस में बहुत अच्छी दोस्त हैं। अनन्या फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है और अब सुहाना और शनाया भी इस कतार में हैं।

अर्जुन कपूर - रणवीर सिंह 

इन दोनों को लोग गुंडे फिल्म से ही साथ देख रहे हैं लेकिन इनकी दोस्ती उससे भी पुरानी है। गुंडे के बाद दोनों फाइंडिंग फेनी में भी नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे को खूब रोस्ट करते हैं और एक दूसरे की टांग खींचने से नहीं रुकते। इनकी दोस्ती लोगों को खूब गुदगुदाया करती है।

टॅग्स :फ्रेंडशिप डेबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...