मुंबई, 10 जून: संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का मोस्ट अवेटेड गाना 'कर-हर मैदान फतेह' रविवार (10 जून) को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषला ने आवाज दी है। ये फिल्म 'संजू' का दूसरा गाना है। इसे गाने में आपको रणबीर कपूर के अलावा नरगिस का रोल कर रही मनीषा कोईराला, पत्नी मान्यता का किरदार निभा रहीं दिया मिर्जा, विक्की कौशल, सोनम कपूर भी दिखेंगी। थोड़ी देर पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक दो लाख से अधिक बार देखा गया है। रिलीज होते के साथ ही ये गाना ट्विटर हैशटैग 'कर हर मैदान फतेह' के साथ ट्रेंड कर रहा है।
'संजू' का एक और नया पोस्टर हुआ रिलीज, मान्यता दत्त के रूप में दिया मिर्जा आईं नजर
VIDEO: फिल्म 'संजू' का पहला गाना हुआ रिलीज, इस निराले अंदाज में नजर आए रणबीर कपूर
पहले आप फिल्म 'संजू' के इस गाने को देखिए:
फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने संजू के इस गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है- 'जब से मैंने इस गाने के बोले सुने हैं, वो मेरी जुबां पर चढ़ गई हैं।'
संजू के ट्रेलर में चौंकाने वाले खुलासे, इतनी औरतों के साथ रहे फिजिकल रिलेशन, जेल में किया गया नंगा!
इमोशन और जोरदार डायलॉग्स से भरा 'संजू' का ट्रेलर रिलीज, फैंस की थमीं सांसें
संजू' का एक और नया पोस्टर हुआ रिलीज, मान्यता दत्त के रूप में दिया मिर्जा आईं नजर
संजू के दूसरे गाने में दर्दनाक सीनः संजय दत्त की हालत देखकर आएंगे आंखों में आंसू
सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज में इस गाने को आपने फिल्म के ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक में सुना होगा। ट्रेलर के बैंकग्राउंड में बज रहे इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था और ब्रेसबी से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। ये गाना एक तरह से पूरी फिल्म का सार है। इस गाने के जरिए संजय दत्त की लाइफ में आए उतार-चढ़ाव, उनकी नशे की लत को दिखाय गया है। इस गाने को संगीत दिया है संगीतकार विक्रम मंट्रोस ने और गाने के बोल लिखे हैं शेखर अस्तित्व ने। रणबीर कपूर पर फिल्माए गए इस गाने को कोरियोग्राफर गणेश आचार्या हैं।
वीडियो देखें:
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें