लाइव न्यूज़ :

'Krispy Rishtey' Review: भावनात्मक ढंग से टूटते बिखरते रिश्तों को पेश करती फिल्म "क्रिस्पी रिश्ते" 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 19:01 IST

'Krispy Rishtey' Review: फ़िल्म की कहानी करण (जगत सिंह) के बारे में है जो नताशा (मनमीत कौर) से बहुत प्यार करता है। नताशा भी उसे चाहती है।

Open in App
ठळक मुद्देचारों चरित्रों को क्या हासिल होता है उसके लिए पूरी फ़िल्म देखनी पड़ेगी।जगत सिंह ने करण के किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाया है।

'Krispy Rishtey' Review: समाज में आज रिश्तों के टूटने, बिखरने से लेकर घर टूटने तक की घटनाएं तेजी से हो रही हैं। यह टूटना बिखरना मानव जाति के लिए मानसिक रूप से भी बड़ा कष्टदायक होता है। इसी मुद्दे को मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत करती हिंदी फीचर फ़िल्म "क्रिस्पी रिश्ते" जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। कथानक, संवाद और गीतों के माध्यम से एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश की गई है। फ़िल्म की कहानी करण (जगत सिंह) के बारे में है जो नताशा (मनमीत कौर) से बहुत प्यार करता है। नताशा भी उसे चाहती है।

कहानी में मोड़ उस वक्त आता है जब करण के पिता उसकी शादी अंजलि (दिलजोत) से तय कर देते हैं और मजबूरी में बल्कि जबर्दस्ती में वह यह शादी कर लेता है और अपनी प्रेमिका नताशा से रिश्ता तोड़ लेता है। अंजलि करण का दिल जीतना चाहती है लेकिन करण को उससे कोई लगाव नहीं रहता और एक दिन वह कह देता है कि वह इस ज़बरदस्ती की शादी में नहीं रहना चाहता।

उधर जब अंजलि को नताशा के बारे में मालूम होता है तो वह मायूस हो जाती है और वह अपने भरोसेमंद दोस्त विनोद (रोनित कपिल) से सम्पर्क करती है। रिश्तों, भरोसे और बलिदान की इस कहानी में इन चारों चरित्रों को क्या हासिल होता है उसके लिए पूरी फ़िल्म देखनी पड़ेगी।

जगत सिंह ने करण के किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाया है। जगत सिंह ने अपने चेहरे के हावभाव, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी से प्रभावित किया है। इमोशनल सीन हो या टूटे दिल का दर्द बयां करना हो उन्होंने अपनी अदायगी से दिल जीता है। वहीं अंजली के रोल के साथ दिलजोत ने पूरा न्याय किया है। नताशा की भूमिका को मनमीत कौर ने जीवंत कर दिया है। 

बतौर निर्देशक जगत सिंह अपनी डेब्यू फिल्म में सफल रहे हैं। उन्होंने बखूबी इस सिनेमा को लिखा और निर्देशित किया है। तमाम एक्टर्स से उन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस निकलवा लिया है और 15 गीतों का सटीक प्रयोग किया है। वैवाहिक जीवन के रिश्ते में आने वाले कई पहलुओं को निर्देशक ने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है।

फ़िल्म का एक और प्लस पॉइंट इसका बेमिसाल संगीत है। फ़िल्म में 15 गीत हैं मगर एक गीत भी लिप सिंक नहीं है लेकिन वे सभी गाने बड़ी सुंदरता से कहानी कहने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किए गए हैं। फ़िल्म में दिवंगत सिंगर केके की आवाज़ में भी एक गीत है जो उनके गाए हुए आखरी कुछ गीतों में से एक है।

वहीं श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, पपॉन, साबरी ब्रदर्स, जुबिन नौटियाल, नक्काश अजीज, ऋचा शर्मा, अल्तमश फरीदी जैसे कई मधुर सिंगर्स के गाने भी हैं। क्रिस्पी रिश्ते अनोखी कहानी, लाजवाब अदाकारी, बेमिसाल गीत संगीत, काबिल ए तारीफ डायरेक्शन के कारण देखने लायक सिनेमा है।

फिल्म : क्रिस्पी रिश्ते (Krispy Rishtey)निर्देशक: जगत सिंह (Jagat Singh) कलाकार : जगत सिंह, रोनित कपिल, दिलजोत, मनमीत कौर, मुरली शर्मा, बृजेंद्र कालानिर्माता : सागर श्रीवास्तव (Sagar Shrivastwa)बैनर्स : स्ट्राइक फिल्म्स और प्राइम ओमकारा प्रोडक्शंसरेटिंग : 3.5 स्टार्स

टॅग्स :फिल्म समीक्षामुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया