साल 2020 में नए साल में बॉलीवुड में फैंस के लिए को एक से एक नायाब फिल्मों का तोहफा मिल रहा है।जनवरी की शुरुआत ही शानदार फिल्मों से हुई है। ऐसे में अब फैंस की निगाह फरवरी महीने पर हैं। फैंस को पूरी उम्मीदें हैं कि उनको जनवरी की तरह से ही फरवरी महीने में भी एक से एक नायाब फिल्में देखने को मिलने वाली हैं।
फरवरी में कई बेहतरीन फिल्में पर्दे पर उतरेंगी। फैंस को अलग अलग सब्जेक्ट और स्टोरी से सजी फिल्में फरवरी को थिएटर में आने को मोहित करेंगी। फरवरी की शुरुआत में ही शिकारा और मलंग जैसी फिल्में पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में आइए हम आपको बता रहे हैं फरवरी महीने में कौन कौन सी फिल्में पर्दे पर रिलीज हो रही हैं-
शिकारा
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस साल एक फिल्म ला रहे हैं जो कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। फिल्म के कलाकारों के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है। लेकिन ये एक संवेदनशील फिल्म होगी।फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।
मलंग
फिल्म निर्माता मोहित सूरी की फिल्म मंगल 7 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर , कुणाल खूम और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
लव आजकल
यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में प्रमुख रूप से कार्तिक आर्यन, सारा अली खान नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। यह फिल्म ड्रामा एवं रोमांस पर आधारित होगी।
हम भी अकेले, तुम भी अकेले
यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज की जाएगी। फिल्म में प्रमुख रूप से आयुष्मान झा, जरीन खान नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है। यह फिल्म ड्रामा एवं रोमांस पर आधारित होगी।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
यह फिल्म 21 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, जितेन्द्र कुमार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देश हितेश केवलाव्या ने किया है। यह एक ड्रामा फिल्म है।
कांचली
संजय मिश्रा और एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'कांचली' भी फरवरी में रिलीज होने वाली है।डायरेक्टर देदिप्य जोशी निर्माता के अलावा फिल्म के स्क्रीन राइटर भी हैं। शोभा देवी फिल्म की असोसिएट प्रोड्यूसर हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट देदिप्य जोशी और कैलाश देथा ने लिखी है।ये फिल्म 7 फऱवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है।