ठळक मुद्देफैशन डिजाइनर रोहित बल के नोएडा के सेक्टर-तीन स्थित स्टोर में शनिवार को भीषण आग लग गई यह स्टोर लॉकडाउन के कारण अस्थायी रूप से बंद था
जाने-माने फैशन डिजाइनर रोहित बल के नोएडा के सेक्टर-तीन स्थित स्टोर में शनिवार को भीषण आग लग गई। उनका यह स्टोर लॉकडाउन के कारण अस्थायी रूप से बंद था। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर तीन स्थित बी-23 में रोहित बल के स्टोर में अचानक आग लग गई, जो अस्थायी रूप से बंद था।
उन्होंने बताया कि स्टोर में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सिंह ने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि फैशन स्टोर में रखी कई डिज़ाइनर पोशाक जल कर खाक हो गयी। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। भाषा सिम्मी सिम्मी