बॉलीवुड के किंग खान पूरे देश में एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। शाहरुख खान के फैंस इतने सेंसटिव भी हैं। तभी तो जब से सिंबा एक्ट्रेस सारा अली खान ने उन्हें अंकल बुलाया है तभी से एसआरके के फैंस ने सारा अली खान की क्लास लगा दी। ट्वीटर पर ही नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर साभी जगहों पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में सारा अली खान ने शाहरुख खान को स्टेज पर अकंल कह कर बुलाया था। ये उन्होंने तब बोला जब शाहरुख खान ने उन्हें सभी न्यूकमर्स में इंस्ट्रीड्यूज किया था। इसी के बाद सारा अली खान ने किंग खान को अकंल बुलाया था। इसी के बाद ट्रोलर्स ने सारा अली खान की क्लास लगानी शुरू कर दी है।
वहीं इस ट्रोलिंग पर सारा के कुछ ऐसे फैंस भी हैं जो उनके लिए स्टैंड ले रहे हैं। कुछ ये भी कह रहे हैं कि शाहरूख खान जो उनके पिता सैफ अली खान से भी बड़ी उम्र के हैं उनको सारा अंकल के सिवा और क्या बुलाएगी। कुल मिलाकार सारा और शाहरूख के फैंस में जंग छिड़ी हुई सी लग रही है।
खैर जीरो फिल्म के बाद शाहरूख खान के अभी किसी फिल्म में शामिल होने या उनके कुछ नेक्स प्रोजेक्ट के बारे में कोई खबर नहीं है। वहीं सारा अली खान फिलहाल कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में बिजी है।