बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बातों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं। जीशान हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं। जीशान के ज्यादातर विचार सरकार विरोधी होते हैं। इस वजह से उन्हें कई बार फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ चुका हैं।
लॉकडाउन के कारण फिलहाल वह इन दिनों घर पर ही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं। जीशान ने अब उमर खालिद और जामिया के छात्रों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज करने पर नाराजगी जाहिर की है। जीशान अय्यूब ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मार-काट की बात करने वालों को सुरक्षा दी जाएगी और मार-काट के ख़िलाफ़ बोलने वालों को UAPA के under book किया जाएगा!’
जीशान अय्यूब ने आगे लिखा, ‘लोग अपने घरों पर खाने की रेसिपी देखेंगे, बाक़ी लोग सड़क पर भूख से मरेंगे। क्या देश बना रहे हैं हैं आप लोग? ज़रा सोचिएगा!’जीशान अय्यूब के इस ट्वीट के बाद फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। फैंस जीशान के पिछले ट्वीट को याद दिलाते हुए उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
जीशान ने संतों की हत्या के घटना के बाद हाल में ट्वीट किया। एक्टर ने लिखा है कि #palgharlynching के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाकी है, तो माफ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता। इस देश को आप लोगों ने नफ़रत से जला दिया है। पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!