कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पूरा ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में हर कोई घर में रह कर इस बीमारी से बचने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में सेलेब्रिटीज भी इन दिनों घरों में कैद हैं। घरों में बंद होने के कारण सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। सेलेब्स आए दिन अपने घर के काम करते की या फिर पुरानी फोटो शेयर कर रहे हैं
हाल ही में टीवी की क्वीन कही जाने वाला एकता कपूर ने एक फोटो शेयर की है. एकता की फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई है। लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा है ये फोटो एकता कपूर की है। दरअसल एकता के टीन एज की ये फोटो है।
इस फोटो में उन्होंने ब्लैक एंड वाइट कलर की लाइनिंग वाली टीशर्ट पहनी हुई है। हाथ में घड़ी और शॉर्ट हेयर के साथ वो मुस्कुराती नजर आ रही हैं। क्या आप इस फोटो को देखकर पहचान पाए कि ये कौन हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको थोड़ा और हिंट देते है। इनके साथ जो तस्वीर में नजर आ रही हैं वो उनकी मां हैं।
एकता टीवी पर एक से एक बड़ा हिट शो फैंस को दे चुकी हैं। फैंस को एकता कूपर के शोज काफी पसंद भी आते हैं। अब तक एकता कपूर 129 से भी ज्यादा टीवी शोज बना चुकी हैं और लगभग उनका हर सीरियल हिट रहा है। यहां तक कि एकता को पद्मश्री भी मिल चुका है।