पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इन दिनों सुर्खियों में हैं शाहिद इन अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं और लोगों के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन फिर भी शाहिद इससे सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो में शाहिद बता रहे हैं कि एक भारतीय टीवी शो देखकर उनकी बेटी 'आरती' के सीन की नकल उतारने की कोशिश कर रही थी, इससे गुस्से में आकर उन्होंने घर का टीवी ही तोड़ दिया था।
शाहिद अफरीदी के इस बयान की जमकर आलोचना की जा रही है। लोगों का कहना है इस तरह से वह भारतीय टेलीविजन सिनेमा की बेज्जइती कर रहे हैं। वहीं उनके इय बयान पर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर भड़क गए हैं।
ओनिर से ट्वीट करके शाहिद अफरीदी पर गुस्सा जाहिर किया है। डायरेक्टर ने लिखा है कि यह इंसान ही शर्म की बात है, इतना ही नहीं, ये अपनी बेटियों को आउटडोर स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी मना करते हैं, यह एक हिंसक कट्टर के रूप में सामने आते हैं।
दरअसल अफरीदी एक टीवी एंकर ने पूछा था क्या आपने कभी टीवी तोड़ा है इस पर उन्होंने कहा था कि मैंने बस एक बार टीवी तोड़ा है वो भी मेरी बीवी के कारण। स्टार प्लस के ढेर सारे शो काफी पॉपुलर रहे हैं, मैंने अपनी बीवी से कहा करता था कि इन्हें अकेले में देखें और बच्चों को इन्हें न देखने दें। एक बार कमरे में आया तो देखा कि मेरे बच्चों में से एक स्टार प्लस का शो देखकर 'आरती' के सीन को दोहराने की कोशिश कर रही है.. मैंने उसकी ओर देखा और इसके बाद टीवी को दीवार पर दे मारा।