Dharmendra Enjoying Working With Laborers viral video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए अपलोड करते रहते हैं। उनकी अधिकतर वीडियोड फॉर्म हाउस की होती है। लॉकडाउन के दौरान भी धर्मेंद्र ने अपना सारा समय फॉर्म हाउस पर ही बिताया था।
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जो कि काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने से पता चलता है कि धर्मेंद्र किसी मशीन को ठीक करवा रहे हैं। वह एक पेड़ के नीचे कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं। धर्मेंद्र मजदूर से बातचीत करते हुए उनके काम को और आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। धर्मेंद्र का यह अंदाज फैंस को काफी भा रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र साथ में बहुत ही खूबसूरत लाइन लिखते हैं। धर्मेंद्र लिखते हैं कि फॉर्म पर काम करते हुए हम इस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दयालु बनिए और इंसानियत दिखाइए। बिला मजहब ओ मिलात हो जाओ। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं। ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों। सभी को ढेर सारा प्यार। धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।