लाइव न्यूज़ :

DeepVeer Reception: मुंबई में आयोजित हुआ दीपिका और रणवीर का वेडिंग रिसेप्‍शन, फिल्म और क्रिकेट जगत के दिग्गजों का जमावड़ा

By धीरज पाल | Updated: December 3, 2018 08:51 IST

मुंबई में आयोजित होने वाली दीपवीर की रिसेप्शन शुरू हो चुका है। रणवीर और दीपिका ने हाथों में हाथ डाले शानदार एंट्री मारी।

Open in App

दीपवीर यानी कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मुंबई में आज तीसरा रिसेप्शन शुरू हो चुका है। इस दौरान फिल्म-खेल जगत की हस्तियों का जमावड़ा शुरू हो चुका है। दोनों की शादी को लगभग 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन इस रॉयल वेडिंग का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है। शादी के बाद बेंगलुरु और मुंबई में दो रिसेप्शन दे चुके दीपिका रणवीर शनिवार 1 दिसंबर को एक और जश्न का आयोजन कर रहे हैं। 

मुंबई में आयोजित होने वाली दीपवीर की रिसेप्शन शुरू हो चुका है। रणवीर और दीपिका ने हाथों में हाथ डाले शानदार एंट्री मारी। इस दौरान रणवीर दीपिका बेहद क्लासि अंदाज में नजर आरहे हैं। रणवीर सिंह ने ब्लैक टकसीडो पहना और दीपिका पादुकोण लाल गाउन में काफी खूबसूरत लग रही है। दीपवीर की मुंबई वेडिंग रिसेप्‍शन की हर लाइव अपडेट्स यहां पढ़ते रहें - LIVE UPDATES.... 

- दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और रेखा भी मौजूद थे। 

- सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान, सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी पहुंचे। 

- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग रिसेप्शन पर अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव और पत्रलेखा पहुंची।

दीपवीर की रिसेप्शन पर रानी मुखर्जी, अनिल कपूर सहित कई हस्तियां शामिल हुई। 

दीपवीर के रिसेप्‍शन में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर पत्‍नी और बेटे के साथ पहुंचे।

दीपवीर रिसेप्शन के मौके पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी पहुंचे।

इस मौके पर एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप और अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे। 

एक्टर अनिल कपूर और कोरियोग्राफर फरान अख्तर ने शिरकत की। 

 

इसमें कटरीना कैफ समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। कटरीना कैफ से दीपिका की बनती नहीं है। कटरीना की वजह से ही दीपिका का रणबीर कपूर से ब्रेकअप हो गया था। दीपिका ने उन्हें इनवाइट भी नहीं किया है, लेकिन रणवीर के निमंत्रण पर कटरीना इस रिसेप्शन में पहुंचेंगी।

वह इन दिनों सलमान खान के साथ दिल्ली में 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं और ब्रेक लेकर दीपवीर की शादी के जश्न शामिल होंगी। दीपिका-रणवीर की शादी विगत 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से हुई है। वहां से लौटने के बाद दोनों सीधे बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए, जहां सबसे पहले दीपिका के सगे-संबंधियों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। इसके बाद पिछले बुधवार को उन्होंने मुंबई में भी एक रिसेप्शन पार्टी दी।

इसके बावजूद दीपवीर ने 1 दिसंबर को बॉलीवुड से जुड़े अपने दोस्तों के लिए खास रिसेप्शन पार्टी रखी है। इसमें बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां नजर आएंगी। बाप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक पहुंचे दीपिका और रणवीर अपने माता-पिता और पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान रणवीर-दीपिका को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान यह नवविवाहित कपल एक बार फिर एक जैसे कलर के कपड़ों में नजर आया।

दीपिका ग्रे कलर के अनारकली सूट पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणवीर क्रीम कलर के पायजामे कुर्ते में गजब दिख रहे थे। दीपिका ने सोलह-श्रृंगार किया हुआ था। हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने वह बिल्कुल नई दुल्हन लग रही थीं। रणवीर और दीपिका पुलिस प्रोटेक्शन के बीच मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने अपने फैंस का पोज भी दिए। तीसरी बार करनी पड़ सकती है शादी! रणवीर-दीपिका अपनी शादी के जश्न में डूबे हुए हैं।

इस बीच एक खबर यह आ रही है कि इस स्टार कपल की शादी कानूनी पचड़े में पड़ गई है। दोनों ने शादी में एक ऐसी गलती कर दी है जिसकी वजह से शादी रजिस्टर्ड नहीं हो पा रही है। शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें तीसरी बार शादी करनी पड़ सकती है। बताया जाता है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी भी ऐसे ही कारणों की वजह से आज तक रजिस्टर्ड नहीं हो पाई है।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेमंत कुमार द्वारा लगाई गई एक आरटीआई के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर 2018 को शादी की थी। यह शादी रजिस्टर्ड नहीं हो सकती, क्योंकि इस बारे में वहां दूतावास को लिखित जानकारी नहीं दी गई थी। विदेशीय विवाह अधिनियम, 1969 के प्रावधान के मुताबिक, जिस देश में शादी की जा रही है, वहां के दूतावास को लिखित जानकारी देनी होती है। लेकिन दीपिका-रणवीर ने ऐसा नहीं किया।

 

टॅग्स :दीपिका रणवीर शादीदीपिका पादुकोणरणवीर सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Trailer: 'धुरंधर' के ट्रेलर में दिखा रणवीर, अर्जुन, माधवन, संजय और अक्षय आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर एक खूनी एक्शन-थ्रिलर

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया