दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म फेयर पत्रिका को एक इंटरव्यू में अपने जीवन के कई अहम खुलासे किए हैं। ये सभी खुलासे दीपिका ने पति रणवीर सिंह से जुड़े हुए किए हैं।
इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है कि रणवीर अपने पेरेंट्स से ज्यादा मुझसे डरते हैं। उन्होंने कहा है कि मैं कई साल से अकेले रही थी। अब हम साथ है। रणवीर अपने काम में जाते हैं, मैं अपने काम में जाती हूं। लेकिन, सुबह हम एक साथ उठते हैं। ये शादी की सबसे अच्छी बात है।
इस दौरान दीपिका पादुकोण सिंह भवनानी बुलाया जाए?' इस पर दीपिका ने चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'मैंने आपको क्या सिखाया था? मैं हूं दीपिका पादुकोण, वाइफ ऑफ रणवीर सिंह पादुकोण।' इसके बाद इन्टर्व्यूअर उनका इसी तरह परिचय करवाते हैं। वैसे इस इंटरव्यू में दीपिका ने और भी कई खास बातें शेयर कीं।
पिका ने शादी के अहम पल को शेयर करते हुए कहा कि जिस वक्त रणवीर उनकी मांग में सिंदूर भर रहे थे, तब उनको ओम शांति ओम का एक चुटकी सिंदूर का डायलॉग याद आ रहा था। उन्होंने कहा कि यूं तो वह कई शादियों में शरीक हुईं और उन्हें होते देखा, लेकिन यह लम्हा कितना खास होता है यह उन्हें खुद की शादी में अनुभव हुआ।